दुनिया में कोरोनाः अब तक 1 लाख 78 हजार मौतें, ईरान में 24 घंटे में 1297 मरीजों ने तोड़ा दम

दुनिया के 210 देशों में कोरोना से अब तक 1 लाख 78 हजार 677 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना के संक्रमण के शिकार 2804 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। वहीं, स्पेन में 21 हजार तो इटली में 24 हजार लोगों ने दम तोड़ा है। 

वॉशिंगटन. कोरोना वायरस का कहर दुनिया में बढ़ता जा रहा है। दुनिया के 210 देशों में कोरोना से अब तक 1 लाख 78 हजार 670 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमण से 25 लाख 76 हजार 137 मरीज संक्रमित हैं। हालांकि राहत की बात है कि अब तक 7 लाख 4 हजार 184 ठीक हुए हैं। इन सब के बीच अमेरिका में कोरोना के संक्रमण के शिकार 2804 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। वहीं, स्पेन में 21 हजार तो इटली में 24 हजार लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि ईरान में पिछले 24 घंटे में 1297 मरीजों ने दम तोड़ा है। यहां अब तक 85 हजार 996 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 5 हजार 931 लोगों की मौत हो चुकी है। 

अमेरिका में दूसरी लहर ज्यादा विनाशकारी होगी: सीडीसी

Latest Videos

अमेरिका में 24 घंटे में 25,985 केस सामने आए हैं। देश में संक्रमितों की संख्या आठ लाख 18 हजार 744 हो चुकी है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफिल्ड ने मंगलवार को चेतावनी दी कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा विनाशकारी होगी। क्योंकि हम फ्लू की महामारी और कोरोना दोनों से एक ही वक्त पर जूझ रहे होंगे। उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि अगली सर्दियों में हम फिर से इस महामारी की चपेट में होंगे।

सीनेट में 480 अरब डॉलर का राहत पैकज पास

अमेरिकी सीनेट में 480 अरब डॉलर के आपातकालीन पैकेज को मंजूरी दे दी गई है। इसे कोरोना संकट के दौरान नुकसान उठा रहे छोटे व्यापारियों, अस्पतालों और देशभर में हो रहे टेस्टिंग पर खर्च किया जाएगा। सीनेट में यह डेमोक्रेट, रिपब्लिकन और व्हाइट हाउस के बीच एक सप्ताह से ज्यादा समय तक बातचीत के बाद सर्वसम्मति से पारित हुआ। अब गुरुवार को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (प्रतिनिधि सभा) में वोटिंग होगी। इस पर ट्रम्प ने कहा कि राहत पैकेज से संघर्ष कर रहे कामगारों को राहत मिलेगी। हम इस महामारी के खिलाफ जमीनी स्तर पर लडाई जारी रखेंगे।

इटली में अब तक 24 हजार लोगों की मौत 

कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे इटली में अब तक 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में 2729 नए केस सामने आए हैं। जबकि अब एक दिन में 534 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 1 लाख 83 हजार 957 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

फ्रांस चौथा देश जहां 20 हजार से अधिक मौतें 

फ्रांस में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि अब तक 20 हजार 796 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 2667 नए केस सामने आए हैं। जबकि 531 लोगों ने दम तोड़ा है। 

कनाडा में अब तक 1,834 मौतें

कनाडा में मंगलवार को एक हजार नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 38,422 हो गई है। यहां अब तक 1,834 जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले क्यूबेक (20,126) और ओंटारियो (11,735) प्रांतों में है। 

चीन में 24 घंटे में सामने आए 30 नए केस 

चीन में मंगलवार को 30 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 23 मामले बाहर के हैं। चीन स्वास्थ प्रशासन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि अन्य सात मामले घरेलू हैं। हिलोंगजियांग प्रांत में कोई मामला सामने नहीं आया है। यहां मंगलवार को एक भी मौत का मामला सामना नहीं आया है। चीन में संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हजार 788 है। यहां अब तक 4632 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन