कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे ब्रिटेन के प्रधानंत्री बोरिस जॉनसन को लेकर नया खुलासा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि जॉनसन मौत के बेहद करीब थे। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली। जिसके बाद पीएम अस्पताल से ही कार्यालय का काम देख रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन में संक्रमण का आंकड़ा 78 हजार से ऊपर है। जबकि 9 हजार 8 75 लोगों की मौत हो चुकी है।
लंदन. कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है। दुनिया भर के 210 देशों में संक्रमण के शिकार मरीजों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी एक लाख के पार पहुंच गया है। इन सब के बीच कोरोना के शिकार ब्रिटेन के पीएम को लेकर नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि जॉनसन की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उनकी मौत होने वाली थी। लेकिन डॉक्टरों ने पीएम की जान बचा ली।
पीएम ने डॉक्टरों को कहा शुक्रिया
हालत में सुधार होने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल से ही ऑफिस का काम फिर से शुरू कर दिया है। उधर जॉनसन के करीबियों ने खुलासा किया है कि एक वक़्त ऐसा आया था जब उनकी हालत बेहद खराब थी और ICU में उनकी मौत होने वाली थी। बोरिस ने खुद भी डॉक्टर्स को उनकी जान बचाने के लिए शुक्रिया कहा है।
दोस्तों ने छोड़ दी थी उम्मीद
डेली मेल की एक खबर के मुताबिक बोरिस ने अपने दोस्तों को बताया कि कैसे एक वक़्त उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी और उनकी हालत बेहद गंभीर थी। बोरिस ने कहा कि मैं डॉक्टर्स और नर्स का जितना भी शुक्रिया कहूं वो कम होगा। बोरिस लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि पीएम जिस दिन एडमिट हुए उससे तीन दिन पहले उन्हें एडमिट होने की सलाह दी गई थी लेकिन देश में बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए उन्होंने इसे बार-बार टाला।
बेहद गंभीर थी जॉनसन की हालत
रिपोर्ट के मुताबिक एक समय जॉनसन की हालत इतनी ख़राब हो गयी थी। यहां तक कि उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने उन्हें एक लव लेटर भेजा जिसके साथ उनके अजन्मे बच्चे का अल्ट्रासाउंड भी था। बहरहाल प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में अब सुधार हो रहा है और वह यहां एक अस्पताल के कक्ष में कुछ देर टहलकर, फिल्में देखकर, सुडोकू खेलकर और पहेलियां सुलझाकर समय व्यतीत कर रहे हैं।
ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के करीब
ब्रिटेन में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार 991 हो गई है। जबकि अब तक 9875 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 344 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से अधिक केस आए हैं। जबकि 917 लोगों की जान गई है।