कोरोना: लंदन में धारा 144 के साथ फिर लगा नाइट कर्फ्यू , रेस्तरां और बार में रात 10 बजे बाद पाबंदी

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच ब्रिटेन के लंदन में गुरूवार से नाइट कर्फ्यू के साथ कईं पाबंदियां लगा दी गईं हैं। रात 10 बजे से शहर में नाइट कर्फ्यू और धारा 144 भी लागू रहेगी। इसके साथ ही लोग अब एक - दूसरे के घर नहीं जा सकेंगे। 6 लोगों से ज्यादा एक स्थान पर नहीं मिल सकेंगे। यहां तक ही अब लंदन में रात 10 बजे तक सभी रेस्तरां और बार भी बंद कर दिए जाएंगे।

लंदन. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच ब्रिटेन के लंदन में गुरूवार से नाइट कर्फ्यू के साथ कईं पाबंदियां लगा दी गईं हैं। लंदन में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए अलग-अलग घरों के लोगों को किसी एक के घर के अंदर जाने और मिलने पर रोक लगाने वाले नए प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। दरअसल, लंदन के मेयर (महापौर) सादिक खान ने एक दिन पहले ही इसकी चेतावनी दी थी।

बता दें कि बुधवार से लंदन में इसको लेकर स्थानीय स्तर पर नई त्रि-स्तरीय प्रणाली के तहत अलर्ट जारी कर दिया गया था। अलर्ट के मुताबिक, अब रात 10 बजे से शहर में नाइट कर्फ्यू और धारा 144 भी लागू रहेगी। इसके साथ ही लोग अब एक - दूसरे के घर नहीं जा सकेंगे। 6 लोगों से ज्यादा एक स्थान पर नहीं मिल सकेंगे। यहां तक ही अब लंदन में रात 10 बजे तक सभी रेस्तरां और बार भी बंद कर दिए जाएंगे।

Latest Videos

बीते सोमवार हुई थी मेयर की चर्चा

मेयर के एक प्रवक्ता के मुताबिक, कोरोना वायरस अब लंदन के हर कोने में बहुत तेजी से फैल रहा है। नए संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मेयर ने बीते सोमवार को ही राजधानी में स्थानीय नेताओं के साथ नए अलर्ट सिस्टम पर चर्चा की थी। चर्चा के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अगर मौजूदा स्तर पर संक्रमण की संख्या बढ़ती रही तो जल्द ही और प्रतिबंधों की आवश्यकता होगी। 

सलाहकारों से जारी रहेगी बातचीत

प्रवक्ता ने कहा, "लंदन के नेताओं, वैज्ञानिक सलाहकारों और सरकार के साथ चर्चाएं आने वाले दिनों में जारी रहेंगी और मेयर लंदनवासियों के साथ जितना संभव हो सके उतना स्पष्ट करेंगे कि आने वाले दिनों में क्या अपेक्षा की जा सकती है।

तेजी से बढ़ने लगे मामले

नॉटिंघम में इंग्लैंड में कोविड-19 की दर सबसे ज्यादा है। यहां 7 दिनों में 9 अक्तूबर तक प्रति 100,000 में 843 नए मामले सामने आए हैं। चेशायर वेस्ट और चेस्टर में 167 मामले मिले हैं और चेशायर पूर्व में 146 मामले। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...