
ढाका. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बांग्लादेश ने शनिवार को अपने संस्थापक शेख मुजीब-उर- रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर 22 और 23 मार्च को होने वाले विशेष संसद सत्र को टाल दिया।
WHO ने देश में आंशिक बंद की तैयारी करने को कहा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने देश में इसके प्रसार को रोकने के लिए आंशिक बंद की तैयारी करने को कहा। कोरोनावायरस से देश में दो मौतें हो चुकी हैं। बांग्लादेश ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नेपाल की राष्ट्रपति बिंध्या देवी भंडारी को सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया था। बंगभवन राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘विशेष सत्र (22 और 23 मार्च के लिए प्रस्तावित) को टाल दिया गया है।’’
बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति थे शेख मुजीब-उर- रहमान
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव जॉयनल आबेदिन ने कहा कि विशेष सत्र को उचित समय पर आयोजित किया जा सकता है।रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति थे और बाद में वह 17 अप्रैल 1971 को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए। 15 अगस्त 1975 को जब उनकी हत्या की गयी तो वह देश के प्रधानमंत्री पद पर थे।
मुजीब-उर- रहमान की बेटी हैं शेख हसीना
रहमान को बांग्लादेश की स्वतंत्रता के पीछे की प्रेरणा शक्ति माना जाता है और उन्हें ‘बंगबंधु’ (बंगाल का मित्र) की उपाधि दी गई है। उनकी बेटी शेख हसीना बांग्लादेश की वर्तमान प्रधानमंत्री हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बांग्लादेश को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आंशिक और अंततः पूर्ण बंद की तैयारी करने का सुझाव दिया जिसके बाद सत्र टालने का निर्णय लिया गया।
देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कोरोनावायरस के कारण दूसरी मौत की पुष्टि की।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।