कोरोना वॉरियर्स: लॉकडाउन में बाहर निकलने से पहले मेरा चेहरा याद कर लेना...एक नर्स की भावुक अपील

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका, इटली, स्पेन, ब्रिटेन, जर्मनी और चीन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में मेडिकल कर्मी और डॉक्टर अहम रोल निभा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 10:20 AM IST / Updated: Apr 12 2020, 12:06 PM IST

लंदन. दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका, इटली, स्पेन, ब्रिटेन, जर्मनी और चीन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में मेडिकल कर्मी और डॉक्टर अहम रोल निभा रहे हैं। इसी तरह से इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर की एक नर्स ने भावुक अपील की है। सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो रही है। नर्स ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है। प्रोटेक्टिव सूट और मास्क पहन कर 13-13 घंटे ड्यूटी कर रहीं हैं, इस वजह से उनके चेहरे पर निशान तक पड़ गए हैं।

नॉटिंघमशायर की एमी गोल्ड ने शुक्रवार को यह तस्वीर फेसबुक पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने भावुक पोस्ट भी लिखी। इस पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं। 

'आपके रिश्तेदार मेरे हाथ में हाथ रख दम तोड़ रहे'
एमी ने बताया कि हफ्ते में 65-65 घंटे काम कर रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की, अगर आप घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो मेरे इस चेहरे को याद कर लेना। उन्होंने आगे लिखा, ये वही चेहरा, जिसके हाथ में हाथ रखकर आपके रिश्तेदार दम तोड़ रहे हैं।  वे अपने अंतिम क्षणों में अकेले नहीं थे। यह वही चेहरा है, जिसने उनका ख्याल रखा। उन्होंने लोगों से ईस्टर वीकेंड पर लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को मानने की भी अपील की। 

महीनों से अपनों से नहीं मिलीं
एमी लिखती हैं, ये आईसीयू में ड्यूटी दे रही नर्स का चेहरा है। जो आपसे घर में रहने की अपील कर रही है। हमें बचा लो। लोगों का जीवन बचाने में हमारी मदद करें। उन्होंने लिखा, ये वही चेहरा है, जिसने दूसरों को बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। मैंने हफ्तों से अपने घरवालों को नहीं देखा। 

Share this article
click me!