कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करते करते डॉक्टर की मौत, 'हीरो' बता लोग कर रहे सैल्यूट

रिपोर्ट के मुताबिक बताया है कि हुबेई शिन्हुआ अस्पताल में कार्यरत 62 वर्षीय डॉक्टर लियांग वुडोंग को 18 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो दिन बाद उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 4:15 AM IST / Updated: Feb 01 2020, 10:04 AM IST

वुहान. चीन में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करते करते एक डॉक्टर ने अपनी जान गंवा दी। सोशल मीडिया पर हर दूसरा शख्स इस डॉक्टर की जाबांजी और सेवाभाव को सलाम कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि, डॉक्टर ने दूसरों की जान बचाते हुए अपनी ही जान गंवा दी ऐसे डॉक्टर को हमारा सैल्यूट है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार में चीन में कोरोनावायरस से किसी डॉक्टर के मरने की यह पहली घटना है।

Latest Videos

मरीजों का इलाज करते डॉक्टरों की जान जोखिम में

रिपोर्ट के मुताबिक बताया है कि हुबेई शिन्हुआ अस्पताल में कार्यरत 62 वर्षीय डॉक्टर लियांग वुडोंग को 18 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो दिन बाद उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये। अखबार ने बताया है कि चीन में सरकारी आंकड़ों से अधिक डॉक्टर इस संक्रमण से ग्रसित हैं।

 

बढ़ी संक्रमित लोगों की संख्या

चीन में कोरोनावायरस से पहला मामला गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था और मौजूदा समय में इसने महामारी का रूप धारण कर लिया है। लगभग 11,000 लोगों के संक्रमित होने की बात कही जा रही है। 

12 शहरों को किया गया नजरबंद

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में 1,287 लोग इस वायरस से ग्रसित हैं और अब तक 258 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। चीन के 12 शहरों को नजरबंद कर दिया गया है यहां न कोई आ सकता है न ही कोई जा सकता है, लोगों को घर से बाहर नकलने की मनाही है। 

अब तक 258 लोगों की मौत

पिछले वर्ष वर्ष दिसंबर में इस वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद चीन में कोरोना वायरस खतरनाक रूप अख्तियार करता जा रहा है और इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 258 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में एक शख्स की मौत 

यह आकड़ा हालांकि तेजी से बढ़ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए कई देशों ने चीन की या के लिए अपने-अपने देश के नागरिकों को अलर्ट जारी किया है। अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर,नेपाल में भी इस वायरस के मामले सामने आये हैं। बात अगर कोरोनावायरस की जाए तो चीन के अलावा भारत, पाकिस्तान, अमेरिका आदि देशों में भी कोरोनावायरस के केस पाए गए हैं। भारत में इस वायरस से संक्रमित एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts