अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में राष्ट्रपति को 'नकारा' बताकर सेना ने किया तख्तापलट; पब्लिक ने मनाई खुशी

अफ्रीकी देश बुर्किना फासो(Burkina Faso) में सेना ने तख्तापलट करके देश पर कब्जा कर लिया है। सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को स्टेट टेलिविजन के जरिये इसका ऐलान करते हुए राष्ट्रपति को नकारा करार दिया। इस तख्तापलट से लोग खुश हैं।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क: अफ्रीकी देश बुर्किना फासो(Burkina Faso) में सेना ने तख्तापलट कर दिया है। देश पर कब्जा करने के बाद सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को स्टेट टेलिविजन के जरिये इसका ऐलान करते हुए राष्ट्रपति को नकारा करार दिया। इस बीच देश की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। हालांकि जनता से कहा जा रहा है कि सही समय आने पर देश में फिर से संवैधानिक व्यवस्था की बहाली की जाएगी। इस तख्तापलट से लोग खुश हैं। लोगों ने सड़कों पर उतरकर खुशी मनाई।

राष्ट्रपति को बंधक बनाया
वेबसाइट WION की रिपोर्ट में सेना के हवाले से कहा गया कि उसने राष्ट्रपति रोच काबोरे (Roch Kabore) को बंधक बना लिया है। सेना ने कहा कि काबोरे एक नकारा राष्ट्रपति थे। उनके शासनकाल में देश की सुरक्षा व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई थी। वे पश्चिमी अफ्रीकी राष्ट्रों को एकजुट करने में नाकाम रहे। इस्लामिक विद्रोहियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए। इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति आवास के पास जबर्दस्त गोलीबारी हुई।

Latest Videos

लगातार बढ़ रहा था गुस्सा
तख्तापलट की घोषणा स्टेट टेलीविजन पर कैप्टन सिदसोर कादर औएद्राओगो ने की। लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल-हेनरी दमीबा अब नए लीडर कैप्टन सिदसोर ने कहा कि राष्ट्रपति देश को संभालने में नाकाम रहे। दमीबा को दिसंबर में काबोरे ने देश के तीसरे सैन्य क्षेत्र के कमांडर के रूप में प्रमोट किया था। पेरिस में मिलिट्री एकेडमी में पढ़ने वाले दमीबा वेस्ट अफ्रीकन आर्मीज एंड टेररिज्म: अनसर्टेन रिस्पॉन्सेस? नामक बुक के कारण भी चर्चाओं में आए थे।

बता दें कि काबोरे 2015 से राष्ट्रपति थे। लेकिन नवंबर, 2020 में उनके खिलाफ देश में आक्रोश फूटने लगा था। लोग इस्लामिक जेहादियों से निपटने में उनकी नाकामी से आक्रोशित थे। देश में अलकायदा ISIS के हमलों में हजारों लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 15 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। माना जा रहा है कि अगस्त में ही इस तख्तापलट की योजना बना ली गई थी।

बुर्किना फासो के बारे में
बुर्किना फासो पश्चिम अफ्रीका में एक भूमि से घिरा हुआ देश है, जो लगभग 274,200 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करता है। इसकी सीमा उत्तर-पश्चिम में माली, उत्तर-पूर्व में नाइजर, दक्षिण-पूर्व में बेनिन, दक्षिण में टोगो और घाना और दक्षिण पश्चिम में आइवरी कोस्ट से लगती हैं। 

यह भी पढ़ें
सीरिया में ISIS और कुर्द फोर्सेस के बीच भीषण लड़ाई की देखें Shocking तस्वीरें, अब तक 84 आतंकवादी ढेर
Russia Ukraine Conflict: नाटो देशों में अमेरिकी सैनिक, फाइटर जेट और वॉरशिप तैनात करेंगे बाइडेन
Russia Ukraine Conflict: पूर्वी यूरोप में तैनाती के लिए हाई अलर्ट पर 8500 अमेरिकी सैनिक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य