
बीजिंग। चीन में कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है। मरीजों से अस्पताल भरे हुए हैं। वहीं, शवों के अंतिम संस्कार के लिए लाइनें लगी हुईं हैं। ऐसे में एक चीनी सिंगर ने खुद को जानबूझकर कोरोना संक्रमित किया। वायरस पाने के लिए वह अपने संक्रमित दोस्तों के पास गई। चीनी सिंगर ने यह भी बताया है कि उसने ऐसा क्यों किया।
इस सिंगर का नाम जेन झांग है। उसे सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जेन झांग ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर कहा कि वह संक्रमित होने के लिए अपने कोरोना पॉजिटिव दोस्तों के घर गई थी। इसके साथ ही वह अन्य कोरोना मरीजों के घर भी गई थी।
क्यों खुद को किया कोरोना संक्रमित?
सिंगर ने कहा कि उसे नए साल की पूर्व संध्या पर परफॉर्म करना था। वह नहीं चाहती थी कि नए साल से ठीक पहले कोरोना संक्रमित हो जाए। इसके लिए उसने खुद को संक्रमित करने का फैसला किया ताकि न्यू ईयर इवेंट के दौरान संक्रमण का खतरा नहीं हो। सिंगर ने कहा कि इसलिए मैं ऐसे लोगों से मिली जो पॉजिटिव पाए गए थे। मेरे पास वायरस के संक्रमण से ठीक होने का समय था।
यह भी पढ़ें- कोरोना के इस वेरिएंट ने चीन में बरपाया कहर, इतना खतरनाक कि 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है सिर्फ एक मरीज
जेन झांग ने कहा कि कोरोना संक्रमितों से मिलने के बाद उसे बुखार, गले में खराश और शरीर में दर्द जैसे लक्षण अनुभव हुए। लक्षण दिखने पर वह सोयी। ये लक्षण एक दिन तक रहे। जेन झांग ने कहा, "एक दिन और एक रात सोने के बाद, मेरे सभी लक्षण गायब हो गए। ठीक होने से पहले मैंने बिना किसी दवा के खूब सारा पानी पिया और विटामिन सी लिया।"
यह भी पढ़ें- Covid 19: चीन में इमरजेंसी से हालात, USA में मरीजों की कुल संख्या 100 मिलियन क्रास,भारत में अलर्ट जारी
जेन झांग ने सोशल मीडिया पर जैसे ही यह पोस्ट शेयर किया लोगों ने उसकी आलोचना शुरू कर दी। इसके बाद झांग ने माफी मांगी और पोस्ट हटा दिया। झांग ने कहा, "मैंने अपनी पिछली पोस्ट शेयर करने से पहले चीजों पर ध्यान से विचार नहीं किया। मैं लोगों से माफी मांगती हूं।"
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।