यूक्रेन हमले के बीच यूरोप पर साइबर अटैक, हजारों यूजर्स का इंटरनेट बंद, सरकारी सिस्टम भी प्रभावित

Cyber Attack : 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। इसी दिन अमेरिकी कंपनी वायसैट पर बड़ा साइबर अटैक हुआ था।इसकी वजह से फ्रांस में इसकी सहायक कंपनी नॉर्डनेट सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के करीब 9 हजार यूजर्स का इंटरनेट कनेक्शन बंद हो गया था। तब से ये यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाए।  

इंटरनेशन डेस्क। यूक्रेन पर रूस के (Russia ukraine war) हमले के बीच यूरोपीय देशों में बड़ा साइबर अटैक (Cyber Attack) हुआ है। इस साइबर अटैक के बाद यूरोप के कई शहरों के हजारों यूजर्स का इंटरनेट बंद (Internet shut down) हो गया है। न्यूज एजेंसी AFP ने यह जानकारी दी है। यूरोप, जर्मनी, फ्रांस, ग्रीक, इटली और पोलैंड के करीब 40 हजार यूजर्स में 15 हजार इंटरनेट बंद होने से प्रभावित हुए। जर्मनी और मध्य यूरोप में 11 गीगावाट के करीब 5,800 पवन टर्बाइन भी बंद हो गए। सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी बिगब्लू ने इसकी पुष्टि की है। अमेरिका में कम्युनिकेशन कंपनी वायसेट ने कहा कि साइबर अटैक के बाद से यूरोप में यूक्रेन और अन्य जगहों पर नेटवर्क आउटेज। पुलिस साइबर क्राइम के तहत मामले की जांच कर रही है।

रूस के हमले के दिन भी हुआ था साइबर अटैक
24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। इसी दिन अमेरिकी कंपनी वायसैट पर बड़ा साइबर अटैक हुआ था।इसकी वजह से फ्रांस में इसकी सहायक कंपनी नॉर्डनेट सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के करीब 9 हजार यूजर्स का इंटरनेट कनेक्शन बंद हो गया था। तब से ये यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाए। उधर, जर्मन मैन्युफैक्चरर एनरकॉन ने कहा कि इंटरनेट पर साइबर अटैक के चलते हजारों पवन ऊर्जा टरबाइन की निगरानी प्रभावित हुई। इस वजह से जर्मनी और मध्य यूरोप में 11 गीगावाट के करीब 5,800 पवन टरबाइन भी बंद हो गए। 

यह भी पढ़ें  बॉर्डर पर डटे 4 केंद्रीय मंत्री, एयरफोर्स के C-17 भर रहे उड़ान, ऐसे यूक्रेन से छात्रों को निकाल रही मोदी सरकार

Latest Videos

साइबर अटैक के डर से यूक्रेन ने बंद किया था एयर स्पेस
चौबीस फरवरी को रूस के हमले के बाद यूक्रेन ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था। उसे रूस द्वारा उड़ानों पर साइबर अटैक की आशंका थी। इसी के चलते भारत समेत कई देशों का अपने लोगों को निकालने का अभियान प्रभावित हुआ और इन नागरिकों को सीमावर्ती देशों में जाना पड़ा। इससे पहले जनवरी में भी यूक्रेन पर साइबर अटैक हुआ था। तब 70 वेबसाइट्स बंद हो गई थीं। तब उसने रूस पर साइबर अटैक का आरोप लगायाथा।  

यह भी पढ़ें निशाना लगाया, ट्रिगर दबाया और खेल खत्म, इस मिसाइल ने रूसी सेना के लिए खड़ी की परेशानी

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?