
वर्ल्ड न्यूज. पाकिस्तान की पुलिस और आर्मी के कारनामे जगजाहिर हैं। खासकर,अकसर वो अपनी कार्यप्रणाली के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। अब इस मामले को ही देखिए। ये है पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरात की पुलिस। अगर किसी महिला अपराधी को मीडिया के सामने पेश करने लेडी कॉन्स्टेबल न मिले, तो क्या किया जाए? अब मीडिया में अगर फोटो नहीं छपेगा/ आएगा, तो वाहवाही कैसे मिलेगी? लिहाजा पाकिस्तान के गुजरात पुलिस ने एक यूनिक सॉल्यूशन निकाला। थानेदार ने एक मर्द पुलिसवाले को लेडी कांस्टेबल बनाकर आरोपी महिला के साथ खड़ा कर दिया।
नहीं मिल रही थी कोई लेडी कांस्टेबल
हुआ यूं कि गुजरात पुलिस ने एक महलिा को ड्रग्स और हथियार बेचने के इल्जाम में पकड़ा था। अब पुलिस चाहती थी कि ये मामला मीडिया में आए, तो उन्हें तारीफ मिले। लेकिन महिला अपराधी के साथ लेडी कांस्टेबल का होना जरूरी था। SHO को जब कोई लेडी कांस्टेबल नहीं मिली, तो उन्होंने एक यूनिक सॉल्यूशन(unique solution) निकाला। थानेदार साहब ने फोटो खिंचवाने के लिए अपने एक पुलिसवाले को लेडी कांस्टेबल की ड्रेस पहनाकर खड़ा कर दिया। थानेदार साहब ने सोचा कि सब बढ़िया होगा, लेकिन मामला सोशल मीडिया पर उछल पड़ा।
SHO साब पर गिरी गाज
यह विचित्र मामला गुजरात के दौलत नगर थाने का है। पुलिस अधिनियम के तहत किसी महिला को गिरफ्तार करते समय महिला पुलिस अधिकारी का उपस्थित होना अनिवार्य है। लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक महिला पुलिस कांस्टेबल की कमी को पूरा करने एक पुलिसवाले को लेडी कांस्टेबल की ड्रेस पहनाकर खड़ा कर दिया। महिला और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एक महिला के रूप में कपड़े पहने एक पुलिसकर्मी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा डीसपी को सौंपा है।
तस्वीर संदिग्ध होने पर खुली पोल
जब यह तस्वीर सामने आई, तो वो संदिग्ध लग रही थी। बाद में पता चला कि चूंकि स्टेशन पर कोई महिला अधिकारी या कांस्टेबल मौजूद नहीं थी, इसलिए एक आदमी को लेडी कांस्टेबल के भेष में महिला ड्रग डीलर के साथ पोज देने खड़ा कर दिया गया था। इस ड्रामे के सूत्रधार SHO अत्तौर रहमान हैं। एसएचओ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि डीएसपी ने तब दावा दावा किया है कि गिरफ्तारी के समय टीम के साथ एक महिला अधिकारी थी, लेकिन वह तस्वीर के समय वहां नहीं थी।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान की इमरान सरकार में था जलवा, अब भ्रष्टाचार के आरोपों का करना पड़ रहा सामना, जानें कौन हैं फराह गोगी..
रहस्यमयी love story: बेटी बोली-खुदा के लिए मुझे बख्श दो, अब्बू ने कुरान सिर पर रखकर खा रखी है एक बड़ी कसम
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।