अमेरिका में कोरोना से संक्रमित नवजात की 24 घंटे के अंदर मौत, 1 साल से भी कम थी उम्र

कोरोना वायरस का कह दुनियाभर के सभी देशों में लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में पहली बार इस महामारी से किसी नवजात की मौत हुई है। हालांकि अभी भी इस बच्चे की उम्र को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

वॉशिंगटन. कोरोना वायरस का कह दुनियाभर के सभी देशों में लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में पहली बार इस महामारी से किसी नवजात की मौत हुई है। हालांकि अभी भी इस बच्चे की उम्र को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शिकागो में इलिनॉय के रहने वाले इस बच्चे ने अपनी आखिरी सांस ली। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि इस तरह का यह पहला मामला है। इससे पहले न्यू इंग्लैंड में प्रकाशित लेख के अनुसार इस वायरस से 10 महीने के बच्चे की मौत हो चुकी है। इसने अस्पताल में भर्ती होने के 4 हफ्ते बाद दम तोड़ दिया था। कोरोना के संक्रमण की वजह से इस बच्चे के ऑर्गन फेल हो गए थे और इसकी मौत हो गई थी। 

पत्रकारों से बात करते हु गवर्नर जेबी प्रित्जकर ने कहा कि बच्चे को 24 घंटे पहले ही कोरोना का संक्रमण हुआ था। उसकी मौत ने उनको हिला कर रख दिया है। मामले की जांच की जा रही है। नवजात की मौत दुखदायी है और उसके परिवार के लोगों के लिए यह बेहद दुख भरा समय है। 

Latest Videos

बुजुर्गों को ज्यादा है कोरोना से मौत का खतरा   
कोरोना वायरस से अब तक बुजुर्गों को ज्यादा खतरा रहा है। दुनियाभर में इस वायरस से हुई मौतों में बुजुर्गों की संख्या काफी ज्यादा है। अमेरिका के हेल्थ डायरेक्टर ने कहा कि इस वायरस की वजह से पहली बारे देश में किसी नवजात की मौत हुई है। इस वायरस के चलते युवाओं की मौत की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम है। हालांकि फ्रांस में इससे एक 16 साल की लड़की की भी मौत हो चुकी है। उनके अनुसार युवाओं में इस वायरस से मौत के मामले कम हैं, पर जिन लोगों की इससे मौत हुई है, उनकी स्थिति काफी गंभीर थी। 

चीन में 2100 बच्चों को संक्रमण पर सिर्फ 1 मौत हुई 
रिसर्च के मुताबिक चीन में 3 महीने के अंदर इस वायरस से कुल 2100 बच्चे संक्रमित हुए थे. पर इनमें से सिर्फ एक बच्चे की ही इस वायरस के चलते मौत हुई। इसकी उम्र 14 साल थी। कोरोना से संक्रमित 2100 बच्चों में ही बीमारी के गंभीर लक्षण देखे गए। अधिकतर मामलों में कोरोना से उन्हीं बुजुर्गों की मौत हुई है, जिन्हें पहले से कोई ना कोई बीमारी थी। डॉक्टरों के अनुसार ऐसे लोगों की रोगों से लड़ने की क्षमता काफी कम होती है और उन्हें इस वायरस से ठीक होने का मौका नहीं मिल पाता। 

अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क से 
अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क से आए हैं। हां 53 हजार से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 782 लोगों की मौत हुई है। पूरे अमेरिका में अब तक कुल 1,23,750 लोगों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है। इसमें से 2,227 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,221 लोग रिकवर कर चुके हैं। हां अभी भी 2,666 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इलिनॉय में कोरोना से कुल 13 मौतें हुई है। इनमें यह नवजात भी शामिल है।    

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग