ब्रिटिश मीडिया का दावा, कोरोना पॉजिटिव पाए गए इमरान खान, पाकिस्तान सरकार ने दिया ये जवाब

Published : Mar 28, 2020, 03:46 PM ISTUpdated : Mar 28, 2020, 04:01 PM IST
ब्रिटिश मीडिया का दावा, कोरोना पॉजिटिव पाए गए इमरान खान, पाकिस्तान सरकार ने दिया ये जवाब

सार

कोरोना का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार के दावे किए जा रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी संक्रमित पाए गए हैं।

इस्लामाबाद. कोरोना का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार के दावे किए जा रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, लंदन की एक चैनल ने दावा किया था कि इमरान खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

 

इस चैनल के दावे के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। इसके बाद खुद पाकिस्तान सरकार को सामने आना पड़ा। इमरान की पार्टी से सीनेटर फैसल जावेद खान को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने इस दावे को अफवाह बताया।

 


'इमरान के संक्रमित होने की खबर गलत'
फैसल ने लिखा, प्रधानमंत्री इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जो खबर आई है, वह सही नहीं है। कृप्या अफवाह फैलाने से बचें। Arise Tv इसे ठीक कर लें। अल्लाह सबको सुरक्षित रखे।

क्या है पाकिस्तान की स्थिति?
कोरोना से दुनियाभर में करीब 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पाकिस्तान में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां अब तक 1400 केस सामने आए हैं। वहीं, 11 लोगों की मौत हुई है।

इन देशों के नेता कोरोना की चपेट में

- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले यहां वेल्स के प्रिंस चार्ल्स भी संक्रमित पाए गए।
- इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाइ गई थीं। पत्नी सोफी के संक्रमित होने के बाद खुद जस्टिन भी आइसोलेशन में चले गए।
- ऑस्ट्र्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी हाल ही में पॉजिटिव पाए गए। वे अमेरिका का दौरा कर लौटे थे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?