दुनिया के 192 देशों में कोरोना से 27 हजार मौतें, अमेरिका में 1 लाख संक्रमित, इटली में 9100 की गई जान

अमेरिका कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत को 2.9 मिलियन डॉलर की मदद करेगा। अमेरिका में संक्रमण के आंकड़े इटली और चीन से भी ज्यादा, यहां अब तक 1704 लोगों की मौत। अमेरिका में 24 घंटे में 402 लोगों की मौत हुई है। साथ ही संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने दुनिया के 192 देशों में आतंक मचा रखा है। दुनिया भर में कोरोना से जहां 601,967 लोग संक्रमित हैं। वहीं, 27,456 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां 104,256 लोग संक्रमिक हैं, जबकि 1704 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 24 घंटे में 402 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 18,691 नए मामले सामने आए हैं।

अमेरिका में 33 लाख लोगों ने कराया बेरोजगारी का रजिस्ट्रेशन 

Latest Videos

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2.2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर हस्ताक्षर कर दिया है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राहत पैकेज है। इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस के कारण जूझ रहे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए किया जाएगा। यह बिल दो दिन पहले अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में पारित हो गया था। अमेरिका इस वक्त की सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या से भी जूझ रहा है। देश में करीब 33 लाख लोगों ने खुद के बेरोजगार होने का रजिस्ट्रेशन करवाया है।

पिछले 24 घंटे में इटली में 919 और स्पेन में 773 लोगों की मौत

इटली में शुक्रवार को संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक दिन में सबसे ज्यादा रही। यहां 24 घंटे में 919 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं अब तक कुल 9,134 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 86,498 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हैं। उधर, स्पेन में 24 घंटे में 773 व्यक्तियों ने दम तोड़ा है। यहां अब तक 5,138 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में संक्रमित मरीजों की संख्या 65,719 तक पहुंच गई है। स्पेन में सरकार ने महामारी से निपटने के लिए सेना तैनात कर दी है। यहां के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

फ्रांस में एक दिन में 300 से ज्यादा मौतें

फ्रांस में एक दिन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यहां की सरकार ने देश में लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ा दिया है। अब यहां 15 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा रहेगा। फ्रांस यूरोप का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां 32,964 लोग संक्रमित हैं और 1,995 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों में से 5700 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

ईरान में भी बढ़ रहा मौत का आंकड़ा 

ईरान में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। ईरान में संक्रमित मरीजों की संख्या 32,332 पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 2378 हो गया है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि यहां 11 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ईरान सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। जिससे संक्रमण के बढ़ते चैन को तोड़ा जा सके। 

पाकिस्तान में 1373 केस

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान में कोरोना के 1373 मरीज सामने आए हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 23 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कोर्ट ने 1200 से ज्यादा कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। जरूरत से ज्यादा कैदियों वाले जेलों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 408 उन कैदियों को भी रिहा करने के लिए कहा है जो कम गंभीर मामले में सजा काट रहे हैं या फिर जिनका ट्रायल चल रहा है। सिंध हाईकोर्ट ने भी राज्य के विभिन्न जेलों में बंद 829 ऑन-ट्रायल कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की है कि कोई खतरनाक अपराधी इस प्रक्रिया में रिहा न हो। पाकिस्तान में 1373 लोग संक्रमित हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah