Russia Ukraine War: घायल मासूम बेटे को गोद में लेकर अस्पताल में भागता रहा पिता, पागलों सी हो चुकी थी मां

यह ह्रदयविदारक(heart breaking) तस्वीर यूक्रेन के मारियुपोल शहर की है, जहां एक पिता रूसी सेना की गोलीबारी में घायल अपने मासूम बेटे को गोद में लेकर अस्पताल में यहां-वहां भागता रहा। हालांकि उसकी मौत गई। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का 7 मार्च को 12वां दिन है।

वर्ल्ड न्यूज. ह्रदयविदारक(heart breaking) यह तस्वीर यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारियुपोल(Mariupol) की है। यहां शनिवार को रूसी सेना के हमले में 18 महीने के मासूम घायल हो गया था। बाद में उसकी मौत हो गई अपने बच्चे की सांस लौटने की उम्मीद में उसका पिता गोद में उठाए असपताल में भागता रहा। बच्चे का नाम किरिल(Kirill) था। बता दें कि रूसी सेना ने सीजफायर के बावजूद मारियुपोल में शनिवार को गोलीबारी की थी। इसमें 8 लोग मारे गए थे। रूसी सेना द्वारा मोर्टार से किए गए हमले के बाद सड़कों पर लाशें पड़ी देखी गईं। इस हमले में एक ही परिवार के 3 लोग भी मारे गए।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War:12 तस्वीरों में देखें 12 दिन की भयंकर लड़ाई कैसे ले आई एक सुंदर देश में तबाही

Latest Videos

यूक्रेन को लड़ाकू विमान भेजने को हरी झंडी
रूस की चेतावनी के बावजूद अमेरिका ने यूक्रेन को लड़ाकू विमान(fighter jets) भेजने की पोलैंड की योजना को हरी झंडी दे दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन(Antony Blinken) ने कहा कि अमेरिहका पोलैंड के साथ एक समझौते की योजना बनाने के लिए बातचीत कर रहा है, जो रूस की हवाई श्रेष्ठता का मुकाबला करने के लिए यूक्रेनी वायु सेना के पायलटों द्वारा पोलिश लड़ाकू विमानों को उड़ाने की अनुमति देगा। इस सौदे में यूक्रेन पोलैंड के 28 रूसी निर्मित मिग-29 युद्धक विमानों को ले लेगा, जो बदले में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा F-16 के एक नए सेट से रिप्लेस होंगे।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: सदी का सबसे बड़ा पलायन, 40 लाख लोग छोड़ सकते हैं यूक्रेन, देखिए कुछ तस्वीरें

12 दिन हो गए युद्ध को
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का 7 मार्च को 12वां दिन है। 24 फरवरी, 2022 इतिहास में एक विध्वंसक निर्णय के लिए जाना जाएगा। इसी दिन भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं।

यह भी पढ़ें-यूक्रेन के 4 शहरों को 'हीरो सिटी' की उपाधि, जेलेंस्की का NATO पर निशाना-लोग मर रहे, वह चुप है, माफ नहीं करेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस