
India VS Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज के मुकाबले में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच की चर्चा अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते हो रही है। इसके साथ ही एक और विषय पर खूब चर्चा हो रही है वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओछी हरकतें। भारत के बल्लेबाज जब चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे थे तब पाकिस्तान के खिलाड़ी भड़काऊ इशारे करने में लगे थे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऐसे ही इशारों के लिए हारिस रऊफ का समर्थन किया है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारत द्वारा लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने आ रहे हैं। इसके चलते मुकाबले बेहद तनाव भरे हो रहे हैं। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर 4 मुकाबले के दौरान जब बाउंड्री पर दर्शकों ने तेज गेंदबाज हारिस राउफ की हूटिंग की तो उन्होंने राफेल को गिराने का इशारा किया। इसपर ख्वाजा आसिफ के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। ख्वाजा आसिफ ने कहा,
हारिस रऊफ उनके साथ सही व्यवहार कर रहे हैं। ऐसा ही करते रहिए। क्रिकेट मैच होते रहेंगे, लेकिन 6/0 को भारत कयामत तक नहीं भूलेगा और दुनिया भी इसे याद रखेगी।
बता दें कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने 6/0 का जिक्र एक खास वजह से किया। पाकिस्तान दावा करता है कि उसने रफाल समेत भारत के छह लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। हालांकि सच्चाई यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान हुआ। उसके कई एयरबेस तबाह कर दिए गए। कई लड़ाकू विमान मार गिराए गए।
भारत पहले ही इस बात से इनकार कर चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसके किसी भी लड़ाकू विमान को नष्ट किया गया था। राफेल जेट बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने भी पाकिस्तान के दावे को "तथ्यात्मक रूप से गलत" बताते हुए खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अब पाकिस्तान कैसे कर सकता है फाइनल के लिए क्वालीफाई, क्या भारत से होगा तीसरा मुकाबला?
अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने कहा कि यह मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बेवजह के आक्रामक रवैये का उनका जवाब था। मैच के बाद शर्मा ने कहा, "आज बात बहुत सीधी थी, जिस तरह से वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) बिना किसी वजह के हम पर आक्रमण कर रहे थे, मुझे वह बिल्कुल पसंद नहीं आया और यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं (उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से) उन्हें सबक सिखा सकता हूं।"
यह भी पढ़ें- '10-10 लाख सैलरी लेते हैं फिर भी', सोशल मीडिया पर कैसे निकल रही पाकिस्तानियों की भड़ास-देखें VIDEO
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।