डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति, न्यू जर्सी गवर्नर ने बताया भारत-US संबंधों पर कैसे पड़ेगा असर

Published : Sep 22, 2025, 01:42 PM IST
Donald Trump on h1b visa

सार

International trade agreements: न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर अतिरिक्त टैरिफ की नीति जारी रखते हैं, तो इससे भारत-अमेरिका संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा।

India-US trade relations: न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप की अतिरिक्त टैरिफ नीति जारी रही, तो यह भारत-अमेरिका संबंधों पर काफी बुरा असर डालेगी। फिल मर्फी ने यह भी कहा कि हालांकि रूस का विरोध करना ज़रूरी है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका के सबसे अहम सहयोगी देशों में से एक, भारत के साथ बातचीत के ज़रिए कोई समाधान निकाला जा सकता है। 

न्यू जर्सी के गवर्नर और उनका प्रतिनिधिमंडल भारत और अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी के बीच व्यापारिक संबंधों को मज़बूत करने के मकसद से भारत दौरे पर हैं। इसी के तहत मर्फी पहली बार केरल पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की। कोच्चि के हयात होटल में हुई इस चर्चा में मंत्री और बड़े अधिकारी भी शामिल हुए।

 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-रूस शिखर सम्मेलन: PM मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
SCO समिट से लेकर भारत दौरे तक, PM Modi और Prez. Putin की एक ही कार में यात्रा बनी चर्चा का विषय