
वॉरसॉ। पोलैंड में 23 होटलों और कई इमारतों के मालिक, आर्चे ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर पोलैंड की जन्म दर में 12 साल से जारी लगातार गिरावट को लेकर घटती आबादी पर चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही इस रियल एस्टेट ग्रुप ने अपने होटलों में गर्भधारण करने वाले ग्राहकों को पुरस्कृत करके देश की गिरती जन्म दर से निपटने का एक नया रास्ता निकालने की कोशिश की है।
पोलैंड के इस होटल व्यवसायी ने एक इंसेटिव प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत उन ग्राहकों को फ्री स्पेशल प्रोग्राम की पेशकश की गई है, जो यह साबित कर सकें कि बच्चे का "गर्भधारण" उनके किसी होटल में दंपति के ठहरने की वजह से हुआ है। यानी ग्रुप के किसी भी होटल में स्टे के दौरान महिला प्रेग्नेंट होती है, तो उस दंपत्ति को बोनस के तौर पर ये फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें : छात्राओं के प्रेग्नेंट होने पर मिलेगा 81000 का इनाम, जानें कहां हो रहा ऐसा
दंपत्तियों को कंपनी के साथ घर खरीदने के बाद पैदा होने वाले बच्चों के लिए 10,000 ज़्लॉटी (2754 डॉलर) यानी 2.42 लाख रुपए का बोनस दिया जा रहा है। आर्के जेनरेशन्स प्रोग्राम 'कपल्स'यानी (महिला और पुरुष) के लिए मान्य है। इसकी एक शर्त ये है कि दोनों में से कम से कम एक पार्टनर वयस्क होने के साथ ही पोलिश नागरिक हो और देश में रह रहा हो। आर्के ग्रुप के उन कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाएगा जिनके बच्चे हैं।
नेशनल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस (GUS) के मुताबिक, जून के अंत तक पोलैंड की जनसंख्या लगभग 37.4 मिलियन (3.74 करोड़) थी, जो 2015 की तुलना में 10 लाख कम है। 2024 में, पोलैंड में मृत्यु की तुलना में जन्म दर 157,000 कम रही और आने वाले कुछ सालों में भी ये ट्रेंड इसी तरह बने रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : रूस में लगातार घट रही मर्दों की आबादी, आखिर क्या हैं वो 3 वजहें जिनके चलते देश छोड़ रहे पुरुष
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।