भूकंप के तेज झटकों से कांपी बांग्लादेश की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Published : Sep 21, 2025, 03:36 PM IST
Earthquake

सार

Bangladesh Earthquake: बांग्लादेश के ढाका और चटगांव सहित कई जगहों पर लगभग 4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। 

Bangladesh Earthquake: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार और बांग्लादेश शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिसके कारण ढाका और चटगांव समेत बांग्लादेश के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार भूकंप दोपहर 12:25 बजे आया, जिसका केंद्र म्यांमार के मांडले के पास बांग्लादेश की सीमा के नजदीक था। ढाका से भूकंप का केंद्र लगभग 597 किलोमीटर दूर था।

 

 

बांग्लादेश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के झटके

प्रोथोम अलो के मुताबिक, मौसम विभाग के भूकंप अवलोकन और अनुसंधान केंद्र के कार्यवाहक अधिकारी मोहम्मद रुबायत कबीर ने बताया कि 4.0 तीव्रता वाला यह भूकंप एक बड़ी भूकंपीय घटना माना गया है। USGS के अनुसार भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 16 किलोमीटर दूर और जमीन से 10 किलोमीटर गहराई पर था। इसी वजह से बांग्लादेश के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें: H-1B Visa: ट्रंप ने लगाया 1 लाख डॉलर फीस, बिग टेक ने एच-1बी वीजा धारकों से कहा- रविवार से पहले लौटें

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

यहां छोटे और मध्यम स्तर के भूकंप आम बात हैं, इसलिए अधिकारी समय-समय पर तेज झटकों की संभावना को देखते हुए एहतियाती अलर्ट जारी करते रहते हैं। अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी आगामी झटके या भूकंपीय गतिविधि की निगरानी लगातार जारी रहेगी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-रूस शिखर सम्मेलन: PM मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
SCO समिट से लेकर भारत दौरे तक, PM Modi और Prez. Putin की एक ही कार में यात्रा बनी चर्चा का विषय