सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइन्स के Co-Pilot रुस्तम भगवागर अरेस्ट, बाल यौन शोषण के मामले में हुई कार्रवाई

Published : Jul 29, 2025, 10:33 PM IST
Delta Airlines

सार

Delta Flight 2809 के Co-Pilot Rustom Bhagwagar को San Francisco International Airport पर लैंडिंग के 10 मिनट बाद ही बाल यौन शोषण (Child Sexual Assault) के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Rustom Bhagwagar Arrest: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ी कार्रवाई से सनसनी फैल गई। एयरपोर्ट पर सुबह सवेरे ही डेल्टा एयरलाइन्स फ्लाइट 2809 के को-पायलट रुस्तम भगवागर (Rustom Bhagwagar) को अरेस्ट कर लिया गया। भगवागर पर बाल यौन शोषण (Child Sexual Assault) का आरोप है। यह गिरफ्तारी भारतीय समय अनुसार सुबह 7:05 बजे विमान की लैंडिंग के लगभग 10 मिनट के भीतर ही हो गई।

एयरलाइन्स के को-पायलट की कैसे हुई गिरफ्तारी?

बाल यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए रविवार सुबह ही एयरपोर्ट पर कोन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट और होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन्स की ज्वाइंट टीम पहुंच गई। कुछ ही देर में डेल्टा एयरलाइन्स फ्लाइट 2809 लैंड हुई। संयुक्त टीम ने विमान के लैंड होते ही कार्रवाई शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कम से कम 10 फेडरल एजेंट विमान में सवार हुए और सीधे कॉकपिट में पहुंचकर 34 वर्षीय रुस्तम भगवागर को हिरासत में लिया। उस वक्त अधिकांश यात्री अभी भी विमान से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे थे।

विमान आया था मिनियापोलिस से

Delta Flight 2809 Minneapolis से उड़ान भरकर San Francisco पहुंचा था। एजेंसियों ने भगवागर की गिरफ्तारी के बारे में पहले से रणनीति बना रखी थी और जैसे ही विमान उतरा, तुरंत कार्रवाई कर दी गई। अधिकारियों ने अरेस्ट करने में इतनी जल्दबाजी दिखायी कि यात्रियों तक को नीचे उतरने का मौका नहीं दिया। इसके कार्रवाई से पैसेंजर्स कुछ समझ नहीं पाए। हालांकि, सिचुएशन पैनिक न हो इसलिए अधिकारियों ने पैसेंजर्स को सहयोग करने और न डरने की सलाह दी।

कौन हैं रुस्तम भगवागर जिनकी हुई अमेरिका में गिरफ्तारी

34 वर्षीय रुस्तम भगवागर भारतीय मूल के नागरिक हैं और Delta Airlines के लिए Co-Pilot के तौर पर कार्यरत थे। अब तक सामने आए रिपोर्ट्स के अनुसार, उन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है जिनमें बाल यौन शोषण जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। फिलहाल, Homeland Security और Contra Costa पुलिस अब भगवागर से पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में पुलिस पेश कर सकती है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि भगवागर की गिरफ्तारी पुराने मामले में है या किसी नए मामले में हुई है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें
भारत ने किया बड़ा ऐलान: रूसी नागरिकों को मिलेगा 30 दिन का फ्री टूरिस्ट वीजा-और बहुत कुछ?