प्रेमी ने नींद न आने पर गर्लफ्रेंड को 20 बार दिया बेहोशी का इंजेक्शन और फिर...

डॉक्टर प्रेमी ने नींद न आने की समस्या के लिए प्रेमिका को 20 से ज़्यादा बार बेहोशी का इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रेमी के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया है।

छह घंटे के अंदर 20 से ज़्यादा बार बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी जो कि एक डॉक्टर था, युवती की नींद न आने की समस्या का इलाज करने के लिए लगातार बेहोशी का इंजेक्शन दे रहा था। युवती की मौत के बाद पुलिस ने प्रेमी डॉक्टर के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।  

दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के लेशान के जियाजियांग काउंटी के एक अस्पताल में एनेस्थीसियोलॉजिस्ट के तौर पर काम करने वाले क्यू को हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। मृत युवती का नाम चेन है। 

Latest Videos

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़, 2022 में एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए दोनों की मुलाक़ात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और युवती ने अपनी नींद न आने की समस्या के बारे में अपने डॉक्टर प्रेमी को बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, युवती ने नींद की कमी को दूर करने के लिए प्रेमी से बेहोशी का इंजेक्शन देने का अनुरोध किया था। 

युवती का शव 7 मार्च को मिला था। 6 मार्च की रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक छह घंटे में क्यू ने लगभग 1,300 मिलीग्राम प्रोपोफोल बेहोशी की दवा 20 से ज़्यादा बार चेन के शरीर में इंजेक्ट की थी। इसके अलावा, 7 मार्च की सुबह होटल के कमरे से निकलते समय क्यू ने अपनी प्रेमिका को इस्तेमाल करने के लिए 100 मिलीग्राम प्रोपोफोल भी दिया। बाद में जब क्यू कमरे में वापस आया तो उसने चेन को मृत अवस्था में पाया।

क्यू ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और जो कुछ हुआ था वो सब बताया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उसने चेन के परिवार को 400,000 युआन (US$55,000) का मुआवज़ा भी दिया। मेडिकल जाँच में युवती की मौत का कारण प्रोपोफोल का ज़्यादा इस्तेमाल बताया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?