
DOJ Trump Photo Epstein Files: अमेरिका में एक बार फिर जेफरी एपस्टीन केस चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह बेहद रहस्यमयी है। अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) द्वारा सार्वजनिक की गई एपस्टीन से जुड़ी हजारों फाइलों में से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर वाली एक फाइल अचानक गायब हो गई। इस फाइल का रेफरेंस नंबर था EFTA00000468, और अब इसी को लेकर सवालों की बाढ़ आ गई है।
शुक्रवार को DOJ ने एपस्टीन केस से जुड़े हजारों दस्तावेज़ सार्वजनिक किए थे। इन्हीं फाइलों में एक तस्वीर थी, जिसमें एक खुली डेस्क दराज दिखाई दे रही थी। उस दराज के अंदर डोनाल्ड ट्रंप की कई तस्वीरें रखी हुई थीं। एक तस्वीर में ट्रंप कुछ युवा महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे थे, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपनी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ थे। यह तस्वीर आधिकारिक रूप से DOJ की एपस्टीन डॉक्यूमेंट लाइब्रेरी में EFTA00000468 नाम से दर्ज थी।
शनिवार सुबह जब लोगों ने DOJ की आधिकारिक वेबसाइट चेक की, तो यह तस्वीर वहां मौजूद नहीं थी। हैरानी की बात यह थी कि फाइल नंबरों की लिस्ट में भी गड़बड़ी दिखी। जहां पहले EFTA00000467 के बाद EFTA00000468 था, वहां अब सीधे EFTA00000469 दिखाई देने लगा। इससे साफ संकेत मिला कि बीच की फाइल हटा दी गई है।
नहीं। DOJ की वेबसाइट से तस्वीर हट गई, लेकिन इसकी कॉपी पूरी तरह गायब नहीं हुई। दरअसल, कई ओपन-सोर्स और सार्वजनिक आर्काइव वेबसाइट्स ने DOJ की शुरुआती रिलीज के तुरंत बाद इन फाइलों को सेव कर लिया था। इन्हीं आर्काइव्स में EFTA00000468 की तस्वीर अब भी देखी जा सकती है।
इस मामले के सामने आते ही ओवरसाइट डेमोक्रेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सवाल खड़े किए। उन्होंने पोस्ट कर कहा कि ट्रंप से जुड़ी यह तस्वीर अब DOJ की रिलीज से हटा दी गई है। साथ ही अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी को टैग करते हुए पूछा गया कि क्या सच में यह फाइल हटाई गई है और आखिर क्या छिपाया जा रहा है।
पिछले महीने कांग्रेस ने एक कानून पास किया था, जिस पर खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने हस्ताक्षर किए थे। इस कानून के तहत DOJ को एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेज़ सार्वजनिक करने थे। लेकिन तय समय सीमा तक सभी फाइलें जारी नहीं की जा सकीं। DOJ का कहना है कि पीड़ितों की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए कई दस्तावेज़ों में अब भी एडिटिंग चल रही है।
बिलकुल। EFTA00000468 फाइल के अचानक गायब होने से DOJ की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं। दो दशकों से चल रही एपस्टीन जांच पहले ही संवेदनशील रही है, और अब इस तरह फाइल हटने से यह बहस तेज हो गई है कि क्या सच में सारी जानकारी जनता के सामने लाई जा रही है या कुछ बातें अब भी पर्दे के पीछे हैं। EFTA00000468 सिर्फ एक फाइल नंबर नहीं रह गया है, बल्कि यह अब DOJ की पारदर्शिता, एपस्टीन केस और अमेरिकी राजनीति से जुड़ा एक बड़ा रहस्य बन चुका है। आने वाले दिनों में इस फाइल को लेकर और खुलासे हो सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।