अपने ही देश में घिरते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 34 राज्यों में प्रदर्शन

Published : Aug 17, 2025, 05:43 PM IST
Donald Trump US President

सार

Donald Trump Takeover Demonstration: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनके ही देश के लोग जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोकतंत्र समर्थकों की तरफ से सैकड़ों रैलियां और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Donald Trump Protest America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लोगों के बीच टैरिफ मुद्दे या फिर रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करवाने के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति टैरिफ के सहारे भारत पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं, लेकिन अब अमेरिका के ही लोग उन्हें घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। शनिवार के दिन श्रमिक समूहों और लोकतंत्र समर्थकों की ओर से रैलियां और कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान ट्रंप सरकार के खिलाफ टेक्सास में रिपब्लिकन के पक्ष में कांग्रेस का नक्शा बदलने की कोशिशों को लेकर विरोध किया गया।

ये भी पढ़ें- भारत को हिना रब्बानी ने बताया दादागिरी वाला देश, अमेरिका से कर डाली ये खास अपील

चुनावों में धांधली करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

विरोध प्रदर्शन के दौरान ह्यूस्टन फेडरेशन टीचर्स के अध्यक्ष जैकी एंडरसन ने कहा, हम निश्चित तौर से ये नहीं चाहते हैं कि राष्ट्रपति हमारे राज्य पर कब्जा करें और इससे जुड़े प्रतिनिधियों का इस्तेमाल करके, सीटों पर कब्जा करके चुनावों में धांधली करें। हम लोकतंत्र चाहते हैं। शिकागो में प्रदर्शकारी जेम्स शॉएर्ट ने कहा,' हमें व्हाइट हाउस में बैठकर धमकाने वाले और पूरे टेक्सास को बांटने वाले ट्रंप की कोशिशों के खिलाफ खड़ा होना होगा। फाइट द ट्रंप टेकओवर के अंतगर्त 34 राज्यों में ये प्रदर्शन चल रहा है।

ये भी पढ़ें- 'खुदा ने बनाया मुझे रखवाला', पाकिस्तान की राजनीति में हस्तक्षेप करने से आसिम मुनीर का इनकार

अमेरिकी लोगों से डरे डोनाल्ड ट्रंप

सर्मथकों से बात करते हुए टेक्सास ऑफ एलायंस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोगों से डरे हुए हैं। उन्हें पता है कि वे अपने विचारों से नहीं जीत पाएंगे, इसीलिए वो किसी भी तरह से कांग्रेस पर कब्जा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वो ऐसा करते हुए अश्वेत समुदायों की आवाजों को दबा रहे हैं। इतना ही नहीं इंडिविजिबल के एज्रा लेविन ने बताया कि ये लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है, हर एक विरोध प्रदर्शन का पैमाना पहले वाले विरोध प्रदर्शन जितना होना जरूरी नहीं है। दबाव बनाए रखना ही मायने रखता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें