
Trump Zelensky Missile Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर नाराजगी जाहिर की है और उन्हें 50 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। ट्रंप ने कहा कि अगर रूस 50 दिन के अंदर युद्ध नहीं रोकता तो अमेरिका और उसके सहयोगी 100% आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से टेलीफोनिक वार्ता में पूछा कि क्या वह मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर सीधा हमला कर सकते हैं। इस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर उनको हथियार मिले तो कर सकते।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जुलाई को ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच हुई बातचीत में ट्रंप ने पूछा कि क्या तुम मास्को पर हमला कर सकते हो? सेंट पीटर्सबर्ग पर भी? इस पर Zelensky ने जवाब दिया कि बिलकुल, अगर आप हमें वो हथियार दें तो हम कर सकते हैं।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रिएट एयर डिफेंस मिसाइल्स देगा ताकि वो रूसी हमलों से खुद को बचा सके। उन्होंने NATO के सहयोगियों के साथ मिलकर यूक्रेन को नई सैन्य सहायता (Military Aid) देने की भी घोषणा की। ट्रंप ने तीखे लहजे में कहा कि पुतिन दिन में मीठी बातें करते हैं और रात में सब पर बम गिरा देते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने हाल ही में पुतिन से बातचीत की थी लेकिन उन्हें भरोसा हो गया कि रूस युद्ध रोकने के मूड में नहीं है। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता और प्रतिबंधों को लेकर सख्त रणनीति तैयार की।
रूस ने ट्रंप के बयानों पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह के फैसले कीव (Kyiv) द्वारा शांति के संकेत के तौर पर नहीं बल्कि युद्ध को जारी रखने के लिए हरी झंडी समझे जाएंगे। रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने कहा कि अमेरिका और NATO की यह नीति वार्ता को और टाल सकती है।
ट्रंप ने कहा कि उनका उद्देश्य रूस पर इतना आर्थिक और सैन्य दबाव बनाना है कि वह वार्ता की मेज पर लौटे। उन्होंने कहा कि शांति समझौते की दिशा में यूक्रेन और रूस दोनों को मजबूर किया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि'हमें उन्हें दर्द का एहसास कराना होगा।'
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।