SCO Meeting में जयशंकर की मांग, Pahalgam आतंकी हमले के गुनहगारों को मिले सजा, आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं

Published : Jul 15, 2025, 07:27 PM IST
SCO meeting 2025 S Jaishankar

सार

SCO Meeting 2025: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने चीन के तियानजिन में आयोजित SCO विदेश मंत्रियों की बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने आतंकवाद, अलगाववाद और कट्टरता पर SCO से सख्त रुख अपनाने की अपील की।

SCO Meeting 2025: चीन के तियानजिन (Tianjin) शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने जम्मू-कश्मीर के 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले का मुद्दा मजबूती से उठाया।

जयशंकर ने कहा कि इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई और यह हमला जानबूझकर जम्मू-कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने और धार्मिक विभाजन फैलाने के उद्देश्य से किया गया था।

UNSC ने भी किया था कड़ी निंदा

जयशंकर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC), जिसमें SCO के कुछ सदस्य भी शामिल हैं, ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की थी और दोषियों, योजनाकारों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाने की ज़रूरत पर बल दिया था।

SCO के मूल उद्देश्य की याद दिलाई

एस.जयशंकर ने SCO को उसकी स्थापना के मूल उद्देश्यों की याद दिलाते हुए कहा कि SCO की स्थापना आतंकवाद (Terrorism), अलगाववाद (Separatism) और कट्टरता (Extremism) जैसे तीन बुराइयों से लड़ने के लिए हुई थी और ये तीनों अक्सर एक साथ दिखाई देते हैं। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि SCO को अगर अपनी मूल भावना के प्रति सच्चा रहना है तो उसे आतंकवाद पर बिलकुल भी समझौता नहीं करना चाहिए।

क्षेत्रीय सहयोग की सख्त ज़रूरत: जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य अस्थिरता, संघर्ष, प्रतिस्पर्धा और आर्थिक असंतुलन से भरा हुआ है। ऐसे में क्षेत्रीय सहयोग (Regional Cooperation) और आपसी विश्वास (Mutual Trust) की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। आज का विश्व एक बहुध्रुवीय व्यवस्था (Multipolar World Order) की ओर बढ़ रहा है और SCO जैसी समूहों की भूमिका इसमें निर्णायक होगी।

सबको साथ लेकर चलने का समय है

विदेश मंत्री जयशंकर ने इस मंच से यह भी कहा कि अगर हम विश्व मामलों को प्रभावित करने में सार्थक भूमिका निभाना चाहते हैं तो हमें एक साझा एजेंडा पर साथ आना होगा। हमारी क्षमता इस बात पर निर्भर करती है कि हम कितनी मजबूती से एकजुट होकर काम करते हैं और सभी को साथ लेकर चलते हैं।

गंभीर चुनौती बना आतंकवाद, SCO की अग्निपरीक्षा

इस बैठक के दौरान एस जयशंकर ने यह साफ किया कि आतंकवाद अब सिर्फ एक देश या क्षेत्र की चुनौती नहीं बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। उन्होंने परोक्ष रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों का जिक्र करते हुए कहा कि SCO जैसे मंच को उन सदस्य देशों पर नज़र रखनी चाहिए जो आतंक को संरक्षण या समर्थन देते हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?