
Russia Answer to Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को धमकी दी है कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध विराम करे, नहीं तो नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इसपर रूस ने भी जवाब दिया है। कहा हैं कि हम नए प्रतिबंधों का सामना कर लेंगे।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को कहा कि मास्को यह समझना चाहता है कि ट्रंप के कदमों के पीछे की वजह क्या है। रूस किसी भी नए प्रतिबंधों का सामना कर लेगा। ट्रंप ने रूस को 50 दिनों के युद्धविराम के लिए अल्टीमेटम दिया है। इसपर लावरोव ने कहा, "हम समझना चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति किस बात से प्रेरित हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम नए प्रतिबंधों का सामना कर लेंगे।"
दरअसल, ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए रूस को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था, "हम सेकेंडरी टैरिफ लगाने जा रहे हैं। यदि हम 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ तो 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।"
व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत को लेकर ट्रंप ने जताई थी निराशा
इससे पहले ट्रंप ने युद्ध विराम को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बातचीत और उसके बाद रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए भीषण हमले को लेकर निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, "मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं। मुझे लगता था कि वह जो कहते हैं, वही करते हैं। वह इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बमबारी करते हैं। मुझे यह पसंद नहीं है।"
यह भी पढ़ें- Patriot Missiles क्या है? यूक्रेन को देंगे डोनाल्ड ट्रंप, रूस पर होगा क्या असर?
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि यूक्रेन की मदद के लिए पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और बैटरियां भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा, “यह बैटरियों का पूरा सेट है। बहुत जल्द ही कुछ और भी आएंगे। कुछ ही दिनों में, जिन देशों के पास पैट्रियट मिसाइल सिस्टम हैं, वे अदला-बदली करेंगे और अपने पास मौजूद पैट्रियट मिसाइल सिस्टम से उनकी जगह ले लेंगे।”
यह भी पढ़ें- क्या है नॉनवेज दूध, जिसे अमेरिका से खरीदने को तैयार नहीं भारत, जानें क्यों है परेशानी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।