Donald Trump का बड़ा फैसला, भारत का दौरा किया रद्द, क्वाड समिट में भी नहीं होंगे शामिल

Published : Aug 31, 2025, 09:58 AM IST
America President Donald Trump

सार

Quad Summit 2025: ट्रंप के टैरिफ के बाद भारत और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भारत का दौरा रद्द कर चुके हैं और वे इस साल होने वाले क्वाड सम्मेलन में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

Trump India Visit Canceled: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। दोनों देशों के बीच दूरी साफ दिख रही है। ट्रंप भारत से इतने नाराज हैं कि उन्होंने इस साल के अंत में होने वाला अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वे इस साल भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं होंगे।

भारत नहीं आएंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले प्रधानमंत्री मोदी को यह जानकारी दी थी कि वह इस साल के अंत में भारत दौरे पर आएंगे। लेकिन अब उन्होंने अपना यह दौरा रद्द कर दिया है। इस मामले पर भारत या अमेरिका की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भारत इस साल के अंत में आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार थे। इससे पहले जनवरी में अमेरिकी प्रशासन ने क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की थी।

अमेरिका और भारत के बीच बढ़ा तनाव

ध्यान दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। इसके अलावा, ट्रंप ने कई बार यह भी दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने में भूमिका निभाई। हालांकि, भारत ने साफ कर दिया कि इस मामले में किसी भी देश ने मध्यस्थता नहीं की।

टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर

टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी। अमेरिका के साथ बिगड़ते संबंधों के बीच पीएम मोदी की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है और पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं। NYT की रिपोर्ट के अनुसार, 17 जून को G7 शिखर सम्मेलन से लौटते समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगभग 35 मिनट तक फोन पर बातचीत की।

यह भी पढ़ें: 'Trump is dead', क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई ये बात? जेडी वेंस लगाए बैठे हैं बड़ी उम्मीद

ट्रंप के दावे को मानने से किया इनकार

इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव कम करने का श्रेय उन्हीं को जाता है और कहा कि पाकिस्तान उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने वाला है। भारत ने स्पष्ट कर दिया कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं रही और ट्रंप के दावे को मानने से इनकार किया। अखबार ने आगे लिखा कि मोदी द्वारा इस प्रस्ताव को ठुकराने और नोबेल पुरस्कार पर चर्चा से इनकार करने से दोनों नेताओं के बीच दूरी बढ़ गई। व्हाइट हाउस ने 17 जून की कॉल को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, जबकि ट्रंप ने 10 मई से अब तक सार्वजनिक मंचों पर 40 से अधिक बार यह दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने में मदद की।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट