
Gaza Ceasefire Proposal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास और इजरायल के बीच 60 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव की जरूरी शर्तों पर इजरायल सहमत हो गया है, अब उम्मीद है कि हमास भी इस समझौते को स्वीकार करेगा।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, "मुझे उम्मीद है कि मिडिल ईस्ट की भलाई के लिए हमास इस समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। मौजूदा हालात अगर ऐसे ही चलते रहे, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।" आगे उन्होंने यह भी बताया कि उनके प्रतिनिधियों ने गाजा को लेकर इजरायल के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की है। ट्रंप ने कहा कि कतर और मिस्र इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में मदद कर रहे हैं।
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए प्रस्ताव में हमास की कुछ चिंताओं को भी शामिल किया गया है। इस समझौते के तहत, सीजफायर के दौरान फिलिस्तीनी जेल में बंद लोगों के बदले में इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा। पिछले हफ्ते ट्रंप ने संकेत दिया था कि गाजा में एक सप्ताह के भीतर सीजफायर हो सकता है, लेकिन उस समय उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी थी।
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अगले सोमवार को व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। जनवरी 2025 में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद यह नेतन्याहू का तीसरा अमेरिका दौरा होगा।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 18 मार्च को इजरायल द्वारा फिर से सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से अब तक 6,089 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 21,013 लोग घायल हुए हैं। अक्टूबर 2023 से अब तक कुल 56,412 लोगों की जान जा चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।