हॉट माइक में कैद हुई डोनाल्ड ट्रंप की फुसफुसाहट...मैक्रों से पुतिन को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Published : Aug 19, 2025, 09:10 AM IST
Donald Trump

सार

Trump Zelenksyy Meeting In White House: व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह अपने कट्टर विरोधी पुतिन से सीधी वार्ता के लिए तैयार हैं। 

Trump Zelenksyy Meeting In White House: रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और कई यूरोपीय नेताओं के साथ अहम बैठक की। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है। इससे पहले वह पिछले हफ्ते अलास्का में पुतिन से मुलाकात भी कर चुके थे।

जल्द ही जंग खत्म कराने का किया वादा

अगर पुतिन और जेलेंस्की की ये बैठक होती है, तो यह रूस के यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमले के बाद लगभग साढ़े तीन साल में दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने मुलाकात होगी। ट्रंप ने पहले ही दावा किया है कि वह इस जंग को जल्द खत्म करने की कोशिश करेंगे।

हॉट माइक में कैद हुई फुसफुसाहट

इस दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया। बैठक शुरू होने से पहले ट्रंप हॉट माइक पर कुछ ऐसा बोल बैठे, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से धीरे से कहा, “मुझे लगता है पुतिन समझौता करना चाहते हैं… और वह मेरे साथ ही कोई डील करना चाहते हैं। समझ रहे हो?”सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को यह कहते हुए भी सुना गया कि वह पुतिन और जेलेंस्की के बीच त्रिपक्षीय बैठक कराने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप पहले भी सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि उन्हें भरोसा है कि यह मुलाकात जल्द होगी।

शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की मुलाकात

ट्रंप ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। उस समय उन्होंने कहा था कि अब यह जिम्मेदारी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की है कि वह उन शर्तों पर राजी हों, जिनसे जंग खत्म हो सकती है। इसी वजह से सोमवार को यह बड़ी बैठक बुलाई थी।

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में ट्रंप और ज़ेलेंस्की की मुलाकात, जानिए Russia-Ukraine War पर क्या हुई बात

व्लादिमीर पुतिन से सीधे द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हुए जेलेंस्की

व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह व्लादिमीर पुतिन से सीधे द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हैं। पुतिन के हमले में अब तक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, मॉस्को में क्रेमलिन के एक अधिकारी ने कहा कि पुतिन भी यूक्रेन के साथ सीधे बातचीत के विचार के लिए तैयार हैं। ट्रंप और पुतिन की बीते शुक्रवार हुई शिखर वार्ता से भी किसी युद्धविराम की घोषणा नहीं हो सकी। जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में ट्रंप से अकेले मुलाकात भी की। फरवरी में व्हाइट हाउस में हुई उनकी तीखी नोकझोंक के बाद यह उनकी पहली सीधी मुलाकात थी।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें