ट्रंप ने चीन को दिया बड़ा झटका, 245% टैरिफ लगाने का किया ऐलान

Published : Apr 16, 2025, 02:56 PM IST
245% टैरिफ लगाने का ऐलान

सार

US Tariff: अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 245% कर दिया है। वहीं,  भारत समेत कई देशों को 90 दिनों की मोहलत दी गई है। 

US Tariff: अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ यानी आयात शुल्क बढ़ा दिया है। अब चीन से जो सामान अमेरिका आएगा, उस पर 245% टैक्स लगेगा। पहले ये टैक्स 145% था, लेकिन चीन की तरफ से जवाबी कार्रवाई में टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद अमेरिका ने भी यह कड़ा कदम उठाया है।

चीन को एक बार फिर लगा झटका

व्हाइट हाउस ने मंगलवार देर रात बताया कि अब चीन से आयात होने वाले सामानों पर 245% टैक्स लिया जाएगा। यह एक बड़ा और सख्त फैसला माना जा रहा है। खास बात ये है कि अमेरिका ने भारत और बाकी देशों पर लगाए गए टैरिफ को फिलहाल 90 दिनों के लिए रोक दिया है, लेकिन चीन को साफ तौर पर झटका दिया है।

अमेरिका के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं कई देश

ऐसा माना जा रहा है कि इन 90 दिनों की अवधि में कई देश अमेरिका के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं। भारत और अमेरिका के बीच भी पर्दे के पीछे बातचीत शुरू हो गई है। खबर है कि मई से इस पर बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो सकता है। चीन को लेकर अमेरिका का कहना है कि वह सिर्फ जवाबी कार्रवाई कर रहा है यानी अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने पर चीन भी टैरिफ बढ़ा रहा है, जबकि उसे अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन कर रहा था भारतीय छात्र का वीजा रद्द, अमेरिकी जज ने लगा दी रोक

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अमेरिका तो दूसरे देशों के सामान पर कम टैक्स लगाता है, लेकिन जब अमेरिका अपना सामान एक्सपोर्ट करता है तो चीन, भारत जैसे देश उस पर ज्यादा टैक्स वसूलते हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि चीन का रवैया काफी अड़ियल है जबकि दुनिया के करीब 75 देश अमेरिका के साथ ट्रेड डील करने की कोशिश में लगे हैं। इसी वजह से अमेरिका ने कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है, ताकि इस दौरान बातचीत के जरिए किसी समझौते तक पहुंचा जा सके।

इस 90 दिनों की अवधि में सिर्फ 10% का बेसिक टैरिफ ही लागू रहेगा। भारत पर भी अमेरिका ने पहले 26% टैरिफ लगाया था, लेकिन फिलहाल उसे होल्ड पर रख दिया गया है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह