
US Tariff: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ गया है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है। इस फैसले की देश-विदेश में काफी आलोचना हो रही है।
चीन ने भी खुलकर भारत का साथ देते हुए अमेरिका की इसकी आलोचना की है। भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के इस कदम को गलत बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "अगर किसी को एक इंच जमीन दी जाए, तो वह मील भर ले लेगा।" इसके साथ ही चीन ने इस कदम को वैश्विक व्यापार व्यवस्था के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि टैरिफ को दूसरे देशों को दबाने के लिए हथियार की तरह इस्तेमाल करना गलत है।
भारत में चीन के राजदूत ने सोशल मीडिया पर लिखा, "धमकाने वाले को अगर एक इंच भी दिया गया, तो वह मील भर तक बढ़ जाता है।" इसके साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें चीन के विदेश मंत्री वांग यी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के मुख्य सलाहकार सेल्सो अमोरिम के बीच हुई बातचीत का एक हिस्सा था। इसमें कहा गया है कि टैरिफ का इस्तेमाल दूसरे देशों को दबाने के लिए करना संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन है, विश्व व्यापार संगठन के नियमों को कमजोर करता है और यह तरीका लोगों को पसंद नहीं आता और अस्थिरता बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें: कराची में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 8 लोग घायल-पूरी तरह ढही इमारत
ट्रंप के लगाए टैरिफ से भारत को जरूर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। यह टैरिफ पिछले सौ सालों में अमेरिका द्वारा लगाया गया सबसे बड़ा टैक्स है। इससे अमेरिका में महंगाई बढ़ेगी और ट्रंप इसे रोकने में असमर्थ रहेंगे। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि ट्रंप की यह जिद और अहंकार अमेरिका को नुकसान पहुंचा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।