Karachi Garment Factory Fire: कराची में कपड़े की फैक्ट्री में लगी भयानक आग। इस हादसे में 8 लोग हुए घायल। 4 घंटे तक भड़की आग, जिसके अंदर 1200-1500 लोग अंदर थे। 

Pakistan Factory Fire: पाकिस्तान के कराची के एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन में मौजूद एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसके चलते कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं और पूरी इमारत ढह गई है। सुबह के वक्त ये आग लगी थी, जिसके बाद इसे बूझाने का काफी प्रयास किया गया। सबसे खतरनाक बात ये रही कि आग 4 घंटे से ज्यादा तक भड़कती रही। जियो टीवी के मुताबिक 12 दमकल गाड़ियों और दो स्नोर्कल को इसके लिए तैनात किए गए थे। बील्डिंग के बेसमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को सही सलामत बाहर निकाला गया। साथ ही आसपास की इमारतों को भी खाली कराया गया ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो।

फैक्ट्री में 1200 से ज्यादा लोग थे मौजूद

इस पूरे मामले को लेकर सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने संज्ञान लिया और जान बचाने को लेकर फायर ब्रिगेड और बचाव दल को निर्देश दिए। जियो टीवी के मुताबिक सैयद मुराद अली शाह ने कहा, "मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।", इसके अलावा इस अग्निकांड में कराची कमिश्नर को एक जांच शुरू करने और फैक्ट्री मालिकों और श्रमिकों के लिए पूर्ण समर्थन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जिस वक्त आग लगी तब फैक्ट्री के अंदर 1,200 से 1,500 लोग थे।

सामने नहीं आई आग लगने की वजह

जियो टीवी के मुताबिक मुख्य अग्निशम अधिकारी मुहम्मद हुमायूं ने बताया कि आग पहली मंजिल पर लगी थी और फिर ये तेजी से बढ़ती हुई चार फैक्ट्रियां अपनी चपेट में लेती चली गई। फैक्ट्री पुराने कपड़ों की रीसाइक्लिंग में शामिल थीं, जिसके चलते वहां पर रसायन भी जमा किए गए थे। इसके चलते आग बुरी तरह से भड़क गई। फिलहाल आग कैसे और किस तरह से लगी इस बात की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि मलबा हटाने में तीन से चार दिन लग सकते हैं। इसके अलावा जब लांधी एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग ज़ोन में किसी दूसरी फैक्ट्री में आग लगी थी तो उसे बुझाने के चलते पांच अग्निशामक घायल हो गए थे।