
Trump controversy on Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी (National Republican Congressional Committee) में भाषण के दौरान ट्रंप ने टैरिफ से प्रभावित देशों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो उनके सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। ट्रंप बोले: मेरी A** चूम रहे हैं।
ट्रंप ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और खुद को बेहतर डील मेकर बताया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सौदे करती तो चीन पर 104% टैरिफ नहीं लग पाता।
ट्रंप ने कहा कि ये देश कॉल करके मेरे पीछे पड़े हैं – 'प्लीज़ सर, डील कर लीजिए, हम कुछ भी करेंगे…'। लेकिन कुछ रिपब्लिकन कांग्रेस सदस्य दिखावे के लिए कह रहे हैं कि उन्हें डील करनी चाहिए। अगर ऐसा होता तो चीन आज भी जीरो टैरिफ पर हंस रहा होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सौदा करती तो अमेरिका को बेच देती। वो लोग अमेरिका को दिवालिया कर देते। सबसे ज्यादा खुश चीन होता क्योंकि उसे कुछ भी नहीं देना पड़ता।
ट्रंप ने कहा कि जल्द ही फार्मा सेक्टर पर बड़े टैरिफ की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अमेरिका अपनी दवाएं खुद नहीं बनाता और उन्हीं दवाओं की कीमत अमेरिका में कई गुना ज्यादा होती है। हम फार्मा सेक्टर पर ऐसा टैरिफ लगाएंगे कि कंपनियां अमेरिका में अपने प्लांट खोलने के लिए दौड़ पड़ेंगी क्योंकि अमेरिका बहुत बड़ा बाज़ार है।
ट्रंप का यह बयान 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के अंदर चल रही तैयारियों के बीच आया है। वो खुद को कांग्रेस से बेहतर 'डील मेकर' बताकर "अमेरिका फर्स्ट (America First)" की नीति को दोबारा मुख्यधारा में ला रहे हैं।
उधर, ट्रंप के कार्यकाल में चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर ने तूल पकड़ चुका है। उन्होंने चीनी सामानों पर कई दौर में भारी टैरिफ लगाए हैं। ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। अर्थव्यवस्था के संकट में जाते देख लोगों को मंदी की आहट भी सुनायी दे रही है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।