White House से हटाई ओबामा की फोटो, लगाई गई ये खास तस्वीर

Published : Apr 12, 2025, 10:37 AM IST
 व्हाइट हाउस में बदली तस्वीर

सार

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की गोली लगने वाली तस्वीर व्हाइट हाउस में लगी। वहां पहले ओबामा की तस्वीर लगी थी, जिसे अब बदल दिया गया है। जानिए इस तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी।

Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका की नीतियों और प्रशासनिक दिशा में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। अब एक फिर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बदलाव किया है। पिछले साल जुलाई में पेंसिल्वेनिया के बटलर काउंटी में आयोजित एक रैली के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की गई थी। इस हमले में एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। इस घटना के बाद ट्रंप की एक तस्वीर दुनियाभर में वायरल हुई थी, जिसमें वे घायल अवस्था में भी मुट्ठी बांधकर मजबूती से लड़ने का संदेश दे रहे थे।

व्हाइट हाउस से हटाई तस्वीर

2022 में जब ओबामा की तस्वीर का अनावरण हुआ था, तब उसे व्हाइट हाउस के स्टेट फ्लोर पर राष्ट्रपति निवास की सीढ़ियों के पास लगाया गया था। लेकिन अब इस तस्वीर को वहीं सामने की दीवार पर शिफ्ट कर दिया गया है। पहले उस दीवार पर पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की तस्वीर लगी थी, जिसे अब वहां से हटाया जाएगा। बुश की तस्वीर को उनके पिता जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश की तस्वीर के पास लगाया जाएगा।

व्हाइट हाउस में लगाई जाती है राष्ट्रपतियों की तस्वीरें

व्हाइट हाउस की परंपरा के अनुसार, हाल के दो राष्ट्रपतियों की तस्वीरें फोयर में लगाई जाती हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप की नई तस्वीर भी वहां लगाई गई है, जिसे व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर साझा किया है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप की सेहत का राज़! क्या 82 में फिर दिखाएंगे दम?

क्यों खास है ये तस्वीर?

यह तस्वीर उस समय की है जब पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी, जिससे वह नीचे बैठ गए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद वह खड़े हुए और आसमान की ओर मुट्ठी उठाकर जोर से बोले – "लड़ो, लड़ो, लड़ो!" यह तस्वीर अब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार का सबसे बड़ा और असरदार प्रतीक बन गई थी।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?