India-US Trade Deal पर जल्द लग सकती है मुहर, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में कहीं ये बातें

सार

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को स्मार्ट आदमी और अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया है। इसके अलावा उन्होने भारत के साथ टैरिफ डील पर बड़ा बयान दिया है। 

Donald Trump: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते (India-US Trade Deal) पर बातचीत हो रही है। ऐसे संकेत मिले हैं कि दोनों देश जल्द ही इसपर मुहर लगाएंगे। भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते पहले से बहुत अच्छे हैं। ट्रेड डील होने पर इसमें और मजबूती आएगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत दिए हैं कि भारत के साथ एक अनुकूल टैरिफ डील होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘महान प्रधानमंत्री और मित्र’ कहा है। ट्रंप ने शुक्रवार को न्यू जर्सी में अमेरिकी अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भारत के साथ टैरिफ डील पर बड़ा बयान दिया। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत स्मार्ट आदमी हैं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मोदी हाल ही में अमेरिका आए थे। वे हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं। 

Latest Videos

सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल है भारत 

ट्रंप ने आगे कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। पीएम मोदी बहुत स्मार्ट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही और उन्हें विश्वास है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत रहेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा, आपके पास बेहतरीन प्रधानमंत्री है और यह माना कि भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ अच्छे परिणाम देंगे।

यह भी पढ़ें: पुतिन ने ज़ेलेंस्की को हटाने की रखी शर्त, युद्ध खत्म करने के लिए ट्रांजिशनल एडमिनिस्ट्रेशन

ट्रंप ने भारत और चीन जैसे देशों पर पारस्परिक टैरिफ की बात कही थी

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस से एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने इसे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम बताया। इससे पहले, उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है और व्यापार करने के लिहाज से यह एक कठिन जगह है। फरवरी में, ट्रंप ने यह भी घोषणा की थी कि वह जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे, साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि अमेरिका उन देशों पर वही टैरिफ लगाएगा जो वे अमेरिकी उत्पादों पर लगाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”