Donald Trump: "आपके पास सरकारी कर्मचारियों को निकालने का अधिकार नहीं है," डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क से कही ये बात

Published : Mar 07, 2025, 07:01 AM IST
donald trump on tariff

सार

Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क के सरकारी विभागों में दखल पर रोक लगा दी है। ट्रंप ने कहा कि मस्क केवल सुझाव दे सकते हैं लेकिन उन्हें कर्मचारियों को निकालने का अधिकार नहीं है। मस्क ने ट्रंप के निर्देशों का पालन करने की बात स्वीकारी है।

Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट से कहा कि उनके अरबपति सलाहकार एलन मस्क "उनके विभागों के प्रभारी नहीं हैं" और उन्हें सरकारी कर्मचारियों को निकालने का अधिकार नहीं है। पॉलिटिको ने सूत्रों का हवाला देते हुए गुरुवार को यह रिपोर्ट की। ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क को विभागों के लिए केवल "सिफारिशें करने का अधिकार" है, लेकिन उन्हें स्टाफिंग और नीतियों पर एकतरफा निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। पॉलिटिको ने यह भी बताया कि मस्क उस बैठक में मौजूद थे।

एलन मस्क ने ट्रंप के निर्देश से सहमति जताई

रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने ट्रंप के निर्देश से सहमति जताई। पॉलिटिको ने यह भी कहा कि 53 वर्षीय मस्क ने स्वीकार किया कि DOGE (सरकारी दक्षता विभाग) ने कुछ गलतियां की हैं। उन्होंने पहले ट्रंप की पहली कैबिनेट बैठक में बताया था कि उन्होंने गलती से इबोला रोकथाम के फंडिंग को रद्द कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Donald Trump Warns Hamas: ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी, कहा- बंधकों को अभी छोड़ो वरना…

20,000 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को निकाला गया था

रिपोर्ट्स के अनुसार, 20,000 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को निकाल दिया गया है और उसके अलावा 75,000 कर्मचारियों ने बायआउट स्वीकार किया है। ये कटौती मुख्य रूप से प्रोबेशनरी कर्मचारियों पर केंद्रित हैं, जिनके पास नागरिक सेवा सुरक्षा कम होती है, जिससे उन्हें निकालना आसान होता है। इन छंटनियों का असर कई एजेंसियों पर पड़ा है, जिनमें आंतरिक राजस्व सेवा (IRS), ऊर्जा विभाग, दिग्गज मामलों का विभाग और अन्य शामिल हैं।

पॉलिटिको ने लिखा, "राष्ट्रपति का संदेश मस्क के अधिकारों को सीमित करने की दिशा में पहला बड़ा कदम है।" ट्रंप के नए निर्देशों के मुताबिक, DOGE और इसके कर्मचारी सिर्फ सलाह देने का काम करेंगे, जबकि कैबिनेट सचिवों को कर्मचारियों, नीतियों और काम को लागू करने की गति पर आखिरी फैसला करने का अधिकार होगा।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ