क्या बराक ओबामा हुए गिरफ्तार? ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Published : Jul 21, 2025, 10:49 AM IST
ट्रंप ने शेयर किया ओबामा की गिरफ्तारी का AI वीडियो

सार

Trump AI Video Obama Arrest: अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक AI वीडियो पोस्ट कर सियासी हलचल मचा दी है। वीडियो में दिखाया गया है कि FBI एजेंट्स ओबामा को गिरफ्तार कर रहे हैं।

Trump AI Video Obama Arrest: अमेरिका में राजनीति का पारा फिर चढ़ गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक वीडियो पोस्ट करके सबको चौंका दिया। AI की मदद से बनाए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि FBI के दो एजेंट ओबामा को हथकड़ी पहनाकर गिरफ्तार कर रहे हैं। ये सब कुछ उसी ऑफिस में यह सब हो रहा है जहां कभी ओबामा खुद राष्ट्रपति थे। इस दौरान ट्रंप पास में बैठे मुस्कुरा रहे होते हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो गया है। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "यह सब एपस्टीन फाइल्स से ध्यान हटाने की कोशिश है।" वहीं एक और यूजर ने पूछा, "क्या ओबामा को सच में गिरफ्तार किया जाएगा?"

 

 

2016 के राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी का लगाया था आरोप

दरअसल, कुछ हफ्ते पहले ही ट्रंप ने बराक ओबामा और उनके प्रशासन पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ओबामा के लोग ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि ट्रंप की जीत रूस की मदद से हुई है।

डोनाल्ड ट्ंप को मिला गब्बार्ड का समर्थन 

इस मामले में ट्रंप को नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गब्बार्ड का भी समर्थन मिला था। गब्बार्ड ने 18 जुलाई को 114 पेज की एक रिपोर्ट जारी की जिसमें आरोप लगाया गया कि ओबामा के अधिकारी ने जानबूझकर झूठी खुफिया रिपोर्ट तैयार की ताकि रूस को ट्रंप की जीत के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सके।

तुलसी गब्बार्ड ने एक पुरानी रिपोर्ट का जिक्र किया है, जिसमें 7 दिसंबर 2016 को एक मेमो में कहा गया था कि किसी भी साइबर हमले का 2016 के अमेरिकी चुनाव के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ा। लेकिन इसके सिर्फ दो दिन बाद, 9 दिसंबर को व्हाइट हाउस में एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद जनवरी 2017 में एक नई रिपोर्ट आई, जिसमें रूस पर डोनाल्ड ट्रंप की जीत को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया।

यह भी पढ़ें: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को हुई फूड पॉइजनिंग, तीन दिन घर पर करेंगे आराम

गब्बार्ड ने DOJ को सौंपे सबूत

गब्बार्ड का कहना है कि ये सबूत दिखाते हैं कि कुछ गलत हुआ था। उन्होंने ये सबूत DOJ को सौंप दिए हैं और उनका मानना है कि इस मामले में शामिल अधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा चलना चाहिए। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी पर भी आधिकारिक रूप से कोई आरोप नहीं लगाया गया है। इस पूरे मामले ने अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर नया तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें ट्रंप ओबामा पर हमला तेज कर रहे हैं और गब्बार्ड उनके समर्थन में हैं।
इस पूरे मामले ने अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर नया तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें ट्रंप ओबामा पर तेज हमले कर रहे हैं।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच