इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फूड पॉइजनिंग हो गई है। उन्हें डिहाइड्रेशन भी है, जिसके चलते नसों के जरिए तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं।

Benjamin Netanyahu: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बीमार पड़ गए हैं। रॉयटर्स के अनुसार उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई है। 75 साल के नेतन्याहू की आंतों में सूजन पाई गई। डिहाइड्रेशन की भी शिकायत है। इसके लिए उन्हें नसों के जरिए तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं।

बेंजामिन नेतन्याहू अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले तीन दिनों तक घर पर आराम करेंगे। इस दौरान अपने कर्तव्यों को भी निभाएंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, "डॉक्टरों के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री अगले तीन दिनों तक घर पर ही आराम करेंगे और वहीं से देश के मामलों को मैनेज करेंगे।"

बेंजामिन नेतन्याहू को लगा है राजनीतिक झटका

बता दें कि इजरायल इस समय कई मोर्चों पर लड़ाई जैसी स्थिति में फंसा है। इजरायल ने पिछले दिनों सीरिया पर हवाई हमला किया। इससे पहले ईरान के साथ उसकी भीषण लड़ाई हुई। गाजा में लड़ाई जारी है। इस बीच बेंजामिन नेतन्याहू को पिछले दिनों बड़ा राजनीतिक झटका लगा। उनके सत्तारूढ़ गठबंधन से अति-रूढ़िवादी शास पार्टी औपचारिक रूप से बाहर हो गई। इससे सरकार ने संसदीय बहुमत गंवा दिया है।

नेतन्याहू सरकार गिरने का खतरा तत्काल नहीं

बहुमत खोने के बावजूद, नेतन्याहू का कार्यालय इस बात पर जोर दे रहा है कि वह सत्ता में बने रहेंगे। उन्होंने चल रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश को संकट हल करने का एक अवसर बताया है। शास पार्टी ने संकेत दिया है कि वह अभी सरकार गिराने की कोशिश नहीं कर रही है। पार्टी के एक बयान में कहा गया है, "हमारा इरादा गठबंधन को अस्थिर करने का नहीं है। प्रमुख विधायी मामलों में हम अभी भी सरकार के साथ मिलकर मतदान कर सकते हैं।"