'स्वर्ण युग का वादा', राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पहली स्पीच

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अमेरिका के स्वर्ण युग का वादा किया।

Vivek Kumar | Published : Nov 6, 2024 9:36 AM IST / Updated: Nov 06 2024, 05:42 PM IST

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वह सत्ता पाने के लिए जरूरी 270 के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। CNN के अनुमान के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में जीत हासिल करेंगे। इससे कमला हैरिस की जीत की संभावना कम हो जाएगी।

चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने अमेरिकियों से वादा किया कि “हर एक दिन आपके लिए लड़ूंगा” और कहा कि वह “अमेरिका के स्वर्ण युग” की शुरुआत करेंगे।

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अमेरिका को है मदद की जरूरत

ट्रंप ने कहा, "हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की जरूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। हम अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक उपलब्धि हासिल कर ली है।"

उन्होंने कहा, "अमेरिकी जनता ने मुझे 47वां और 45वां राष्ट्रपति चुना। इसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं हर दिन आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। मैं अपनी हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।"

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। हमने सीनेट का नियंत्रण वापस ले लिया है। वाह, यह अच्छी बात है।"

 

 

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रम्प को दी बधाई

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रम्प को चुनाव जीतने के लिए बधाई दी है। उन्होंने X पर पोस्ट किया, "व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है। इससे इजरायल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता मिलेगी। यह एक बहुत बड़ी जीत है।"

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रम्प फिर सत्ता में आए तो भारत-अमेरिका संबंध पर क्या होगा असर?

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
'दिल्ली से झारखंड आ गए लेकिन...' ऐसा क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खड़गे जो BJP जमकर कर रही फजीहत
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
Sharda Sinha: अधूरी रह गई शारदा सिन्हा की यह इच्छा, जीते जी करना चाहती थीं ये काम