
Donald Trump UAE Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन खाड़ी देशों की यात्रा पर निकले हैं। सऊदी अरब और कतर के बाद अब वे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे जहां उनका स्वागत बेहद खास अंदाज में किया गया। अबू धाबी में स्थित कसर अल वतन जो यूएई का राष्ट्रपति भवन है। वहां ट्रंप का पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां स्वागत के दौरान कुछ लड़कियां सफेद कपड़े और खुले बाल में डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल ये लड़कियां ओमान सल्तनत और संयुक्त अरब अमीरात की पारंपरिक परफॉर्मेंस आर्ट ‘अल-अय्यला’ का प्रदर्शन कर रही थीं। यूनेस्को के अनुसार, अल-अय्यला एक सांस्कृतिक नृत्य है जिसमें कविता, ड्रम की धुन और डांस किया जाता है। इसके जरिए एक युद्ध का दृश्य दिखाया जाता है।
इसमें लड़कियां पारंपरिक सफेद गाउन पहनती हैं और अपने लंबे बालों को खुला छोड़कर एक लाइन में सबसे आगे खड़ी होती हैं। इसके पीछे लगभग बीस पुरुष दो लाइन में खड़े होते हैं जिनके चेहरे एक-दूसरे की तरफ होते हैं। ये पुरुष हाथों में भाले या तलवार जैसी पतली बांस की छड़ियां पकड़ते हैं।
यूनेस्को ने इस डांस को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा माना है। यह नृत्य अपनी खास सांस्कृतिक शैली और इतिहास के कारण बहुत महत्वपूर्ण है। इस डांस में चमड़े के बैगपाइप और बांसुरी की मीठी आवाज शामिल होती है जो इसे और भी खास बनाती है। अल-अय्यला डांस के दौरान कलाकार सरल लेकिन पारंपरिक कपड़े पहनते हैं। वे आमतौर पर कंदूरा पहनते हैं, जो एक लंबा सफेद कपड़ा होता है और घुटरा जो चेकर्ड हेडस्कार्फ होता है।
यह भी पढ़ें: ग्रीक राजकुमारी Theodora ने की भारतीय मूल के Matthew Kumar से शादी, जानें Athens रॉयल फैमिली की ग्रेट लव स्टोरी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।