
Donald Trump Saudi Arab Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पश्चिम एशिया के 4 दिनी दौरे पर सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे, जहां उनका वेलकम एक अलग ही अंदाज में हुआ। दरअसल, सऊदी अरब के एयरफील्ड में आते ही वहां के लड़ाकू विमानों ने ट्रंप को हवाई सुरक्षा देते हुए उनका स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप के विमान के चारों तरफ सऊदी अरब के F-15 जेट दिखे, जो उन्हें सुरक्षा कवच दे रहे थे। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब हाल ही में सऊदी के दौरे पर थे, तो उनका भी वेलकम कुछ इसी अंदाज में किया गया था।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब सऊदी अरब गए तो उनके प्लेन को रॉयल सऊदी एयरफोर्स के F-15 लड़ाकू विमानों ने एस्कॉर्ट किया था। तब विदेश मंत्रालय ने खुद ट्वीट के जरिये बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के एक विशेष संकेत के रूप में उनके विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी वायु सेना ने एस्कॉर्ट किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार 13 मई की सुबह जब सऊदी अरब पहुंचे तो उन्हें भी वहां के लड़ाकू जेट ने एस्कॉर्ट किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प के ऑफिशियल विमान के आसपास सऊदी अरब के 6 एफ-15 विमान उड़ान के आखिरी आधे घंटे तक मंडराते रहे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक भी सऊदी के दौरे पर हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान से उतरते ही उनके स्वागत के लिए मोहम्मद बिन सलमान (MBS) तैयार थे। रियाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद MBS के साथ ट्रंप जिन रास्तों से गुजरे उन्हें अमेरिकी झंडों से सजाया गया था। बता दें कि ट्रंप के इस दौरे का मकसद अमेरिका में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देना है। इसके लिए वे सऊदी अरब में कई बैठकों में शामिल होंगे। रात में स्टेट डिनर के मेहमान बनेंगे।
सऊदी अरब के दौरे के बाद ट्रंप कतर और UAE भी जाएंगे। ट्रंप की इस यात्रा के जरिये अमेरिका सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की सरकारों के साथ आर्थिक समझौते शुरू करना चाहता है। इन तीनों देशों में ट्रंप के बेटों की कंपनियां बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इनमें जेद्दाह में एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, दुबई में आलीशान होटल और कतर में गोल्फ कोर्स, विला शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।