बर्ड फ्लू से संक्रमित गाय का कच्चा दूध पीना सेहत के लिए खतरनाक, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कच्चा दूध भारत में सेहत से भरपूर माना जाता है। कच्चा दूध पीने से भरपूर मात्रा में कैल्शियम मिलता है लेकिन फिलहाल अमेरिका के राज्यों में यह इनफेक्टेड हो गया है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक गाय का कच्चे दूध में बर्ड फ्लू वायरस की शिकायत मिली है। 

वर्ल्ड न्यूज। बर्ड फ्लू को लेकर अब एक सर्वे रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि बर्ड फ्लू से इनफेक्टेड गाय अब से संक्रमित गाय का कच्चा दूध आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है। सर्वे रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इसे पीने से फेफड़ों में वायरस का हाई लेवल इफेक्ट देखने को मिलता है। इस सर्वे में गाय का इनफेक्टेड ठंडा दूध पीना मनुष्यों के लिए हानिकारक बताया गया है।

शुक्रवार को प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया पिछले कुछ वर्षों से HPAI H5N1 नाम का बीमारी उत्पन्न करने वाला एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस अब तक 50 से अधिक विभिन्न प्रकार के पशुओं को संक्रमित कर चुका है। इनफेक्टेड मवेशियों में अमेरिका की डेयरी भी शामिल हैं।

Latest Videos

पढ़ें क्या आप भी हैं जेन-जेड 'बोर्ग' शराब पीने के लती ? सेहत के लिए है खतरनाक…जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट

52 ग्रुप्स बर्ड फ्लू से प्रभावित 
सर्वे रिपोर्य में यह भी बताया गया है कि बर्ड फ्लू के कारण आज तक देश भर में पशुओं के 52 झुंड प्रभावित हुए हैं। इनफेक्टड दूध पीने से दो कृषि श्रमिक भी प्रभावित हुआ थे। बताया जा रहा है कि इस संक्रमण में दो कृषि श्रमिक इनफेक्टड हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस वायरस के संक्रमण से मरीज की आंखें गुलाबी होने के साथ कुछ अन्य लक्षण भी डेवलप होने लगते हैं।  

नए अध्ययन में विस्कॉन्सिन-मेडिसन यूनिवर्सिटी और टेक्सास ए एंड एम के रिसर्चकर्ताओं ने इनफेक्टेड एनिमल्स के कच्चे दूध की बूंदों को पांच चूहों को खिलाया था। इसे पीने के बाद इन चूहों में सुस्ती और बीमारी के लक्षण डेवलप हो गए। इनके अंगों का अध्ययन करने के लिए इन मवेशियों को इच्छा मृत्यु दी गई।

कच्चे दूध की बिक्री पर अलग-अलग प्रावधान   
शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च में नाक के अंदर की नली, श्वासनली और फेफड़ों में वायरस के हाई लेवल और अन्य अंगों में कम ताकतवर वायरस इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं। एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा महामारी विज्ञान के प्रोफेसर रोलैंड काओ ने कहा, "एक महत्वपूर्ण विचार यह है कि कच्चे और बिना पॉयश्चराइज दूध की खपत तेजी से बढ़ी है। यह भी बताया कि अमेरिका में कच्चे दूध के कानून राज्यों के अनुसार अलग-अलग हैं। कुछ खुदरा दुकानों में इसकी बिक्री की परमीशन है जबकि कुछ राज्यों में यह बैन किया गया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय