पाकिस्तान: ड्राइवर ने की हिंदू डॉक्टर की हत्या, रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले चाकू से रेत दिया गला

पाकिस्तान के हैदराबाद में एक प्रसिद्ध हिंदू डॉक्टर को उनके ड्राइवर ने मार डाला। उसने चाकू से डॉक्टर का गला काट दिया और कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी हनीफ लेघारी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक प्रसिद्ध हिंदू डॉक्टर को उनके ड्राइवर ने मार डाला। घटना पाकिस्तान के हैदराबाद की है। मृतक डॉक्टर की पहचान धरम देव राठी के रूप में हुई है। मंगलवार को घर के अंदर उनकी हत्या हुई। पुलिस ने कहा है कि ड्राइवर ने रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले चाकू से गला रेतकर डॉक्टर को मार डाला।

पुलिस ने बुधवार को आरोपी ड्राइवर को खैरपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान हनीफ लेघारी के रूप में हुई है। डॉक्टर के रसोइए ने पुलिस को बताया कि घर जाते समय दोनों में कहासुनी हो गई थी। घर पहुंचने पर ड्राइवर किचेन से चाकू लेकर आया और डॉक्टर को उसी के घर में मार डाला।

Latest Videos

डॉक्टर की हत्या के बाद कार लेकर भागा ड्राइवर

डॉक्टर की हत्या के बाद ड्राइवर उनकी कार लेकर भाग गया। डॉ. धरम देव राठी हैदराबाद इलाके के प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट थे। पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इस्सरानी ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने मारे गए डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- यूं ही नहीं इमरान खान कर रहे चुनाव की मांग, अभी हुआ तो बन सकती है उनकी सरकार, सर्वे ने बताया सबसे लोकप्रिय नेता

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के महिला विंग की प्रमुख फरयाल तालपुर ने हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि घटना दिल दहलाने वाली है। डॉक्टर के परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग होली मना रहे थे। ऐसे वक्त में हत्या की घटना होना और अधिक दुखद है।

यह भी पढ़ें- सीमा पर तनाव के चलते भारत- चीन के बीच बढ़ा संघर्ष का खतरा, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का दावा

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा कोई नई बात नहीं है। यहां हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान के लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में होली खेल रहे हिंदू छात्रों पर इस्लामी संगठन के कर्याकर्ताओं ने हमला किया था। इस दौरान हिंदू छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'अतुल प्रधान को उठाकर बाहर कर दो...' जब सपा विधायक पर भड़क गए सतीश महाना #Shorts
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?