पाकिस्तान: ड्राइवर ने की हिंदू डॉक्टर की हत्या, रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले चाकू से रेत दिया गला

Published : Mar 09, 2023, 01:03 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 01:05 PM IST
Dharam Dev Rathi

सार

पाकिस्तान के हैदराबाद में एक प्रसिद्ध हिंदू डॉक्टर को उनके ड्राइवर ने मार डाला। उसने चाकू से डॉक्टर का गला काट दिया और कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी हनीफ लेघारी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक प्रसिद्ध हिंदू डॉक्टर को उनके ड्राइवर ने मार डाला। घटना पाकिस्तान के हैदराबाद की है। मृतक डॉक्टर की पहचान धरम देव राठी के रूप में हुई है। मंगलवार को घर के अंदर उनकी हत्या हुई। पुलिस ने कहा है कि ड्राइवर ने रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले चाकू से गला रेतकर डॉक्टर को मार डाला।

पुलिस ने बुधवार को आरोपी ड्राइवर को खैरपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान हनीफ लेघारी के रूप में हुई है। डॉक्टर के रसोइए ने पुलिस को बताया कि घर जाते समय दोनों में कहासुनी हो गई थी। घर पहुंचने पर ड्राइवर किचेन से चाकू लेकर आया और डॉक्टर को उसी के घर में मार डाला।

डॉक्टर की हत्या के बाद कार लेकर भागा ड्राइवर

डॉक्टर की हत्या के बाद ड्राइवर उनकी कार लेकर भाग गया। डॉ. धरम देव राठी हैदराबाद इलाके के प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट थे। पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इस्सरानी ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने मारे गए डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- यूं ही नहीं इमरान खान कर रहे चुनाव की मांग, अभी हुआ तो बन सकती है उनकी सरकार, सर्वे ने बताया सबसे लोकप्रिय नेता

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के महिला विंग की प्रमुख फरयाल तालपुर ने हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि घटना दिल दहलाने वाली है। डॉक्टर के परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग होली मना रहे थे। ऐसे वक्त में हत्या की घटना होना और अधिक दुखद है।

यह भी पढ़ें- सीमा पर तनाव के चलते भारत- चीन के बीच बढ़ा संघर्ष का खतरा, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का दावा

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा कोई नई बात नहीं है। यहां हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान के लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में होली खेल रहे हिंदू छात्रों पर इस्लामी संगठन के कर्याकर्ताओं ने हमला किया था। इस दौरान हिंदू छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी बाप-बेटे ने 6 लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाईं
अमेरिका में H-1B और H-4 वीजा पर सोशल मीडिया जांच आज से, जान लें ट्रंप प्रशासन की नई गाइडलाइन