यूं ही नहीं इमरान खान कर रहे चुनाव की मांग, अभी हुआ तो बन सकती है उनकी सरकार, सर्वे ने बताया सबसे लोकप्रिय नेता

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को गैलप सर्वे में सबसे लोकप्रिय नेता पाया गया है। उन्हें 61 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। सर्वे फरवरी 2023 के शुरुआती 20 दिनों में की गई थी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। वे यह मांग यूं ही नहीं कर रहे हैं। वह जानते हैं कि अभी चुनाव हुए तो महंगाई से परेशान जनता उन्हें फिर से पीएम की कुर्सी पर बिठा सकती है। गैलप सर्वे में भी इस बात के संकेत मिले हैं। सर्वे के अनुसार इमरान खान इस समय पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान को सर्वे में शामिल 61 फीसदी लोगों ने सबसे लोकप्रिय नेता माना है। डेली टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गैलप सर्वे पूरे पाकिस्तान में किया गया था। सर्वे के अनुसार लोकप्रियता के मामले में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हैं। दोनों को 36 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के प्रमुख हैं। वहीं, बिलावल भुट्टो पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन हैं।

Latest Videos

सर्वे में 2000 लोगों से जाना गया उनका मत
सर्वे फरवरी 2023 के शुरुआती 20 दिनों में किया गया। इस दौरान पाकिस्तान के सभी पांच राज्यों के करीब 2000 लोगों से उनका मत जाना गया। सर्वे में शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों के विचार जाने गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान सबसे पॉजिटिव रेटिंग वाले राजनेता हैं। आसिफ अली जरदारी के बारे में राय सबसे कम पॉजिटिव है। इमरान खान को 61 फीसदी आबादी से पॉजिटिव रेटिंग मिली है जबकि 37 फीसदी ने उन्हें निगेटिव रेटिंग दी है। पंजाब से 29 फीसदी, सिंध से 28 फीसदी और के-पी से 14 फीसदी लोगों ने उन्हें पॉजिटिव रेटिंग दी हैं।

यह भी पढ़ें- होली की शुभकामनाएं देकर क्यों ट्रोल हो गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ? यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट्स

मरियम नवाज को मिली 61 फीसदी निगेटिव रेटिंग
डेली टाइम्स ने सर्वे के हवाले से बताया है कि नवाज शरीफ को करीब 59 फीसदी लोगों ने नेगेटिव रेटिंग और 36 फीसदी लोगों ने पॉजिटिव रेटिंग दी है। सिंध प्रांत से बिलावल को सबसे अधिक पॉजिटिव रेटिंग मिली है। पीएमएल-एन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज को 61 फीसदी लोगों ने निगेटिव रेटिंग और 34 फीसदी लोगों ने पॉजिटिव रेटिंग दी है। पंजाब के लोगों ने उन्हें सबसे अधिक पॉजिटिव रेटिंग दी है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, इस मामले में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला