पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, इस मामले में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पूर्व पीएम और फवाद चौधरी के खिलाफी जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

 

Ex-Pak PM Imran Khan. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जमानती अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान और फवाद चौधरी के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आयोग ने यह कदम चीफ इलेक्शन कमिश्नर सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उठाया है।

रिपोर्ट में क्या दावा

Latest Videos

स्थानीय रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग की चार सदस्यीय समिति जिसमें निसार अहमद दुर्रानी, शाह मोहम्मद जटोई, बाबर हसन भरवाना और रिटायर्ड जस्टिस इकराम उल्लाह खान ने यह ऑर्डर जारी किया है। केस की सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने के कारण दोनों नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आयोग के सामने वारंट जारी करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि दोनों नेता केस की सुनवाई के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं।

14 मार्च तक एक्शन लेने की बात

आयोग का फैसला है कि इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस इस पर 14 मार्च तक एक्शन लें और कार्रवाई से आयोग को अवगत कराएं। यह ऑर्डर इमरान खान और फवाद चौधरी को अलग-अलग जारी किया गया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग का कहना है कि दोनों नेताओं को कई बार हाजिर होने के लिए नोटिस दिया गया लेकिन दोनों ही ऐसा करने में नाकामयाब रहे।

यह भी पढ़ें

होली की शुभकामनाएं देकर क्यों ट्रोल हो गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ? यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Atul Subhash Case: जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े एक्शन की प्लानिंग कर रही पुलिस
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने