पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, इस मामले में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

Published : Mar 08, 2023, 08:49 AM IST
Imran khan

सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पूर्व पीएम और फवाद चौधरी के खिलाफी जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। 

Ex-Pak PM Imran Khan. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जमानती अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान और फवाद चौधरी के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आयोग ने यह कदम चीफ इलेक्शन कमिश्नर सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उठाया है।

रिपोर्ट में क्या दावा

स्थानीय रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग की चार सदस्यीय समिति जिसमें निसार अहमद दुर्रानी, शाह मोहम्मद जटोई, बाबर हसन भरवाना और रिटायर्ड जस्टिस इकराम उल्लाह खान ने यह ऑर्डर जारी किया है। केस की सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने के कारण दोनों नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आयोग के सामने वारंट जारी करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि दोनों नेता केस की सुनवाई के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं।

14 मार्च तक एक्शन लेने की बात

आयोग का फैसला है कि इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस इस पर 14 मार्च तक एक्शन लें और कार्रवाई से आयोग को अवगत कराएं। यह ऑर्डर इमरान खान और फवाद चौधरी को अलग-अलग जारी किया गया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग का कहना है कि दोनों नेताओं को कई बार हाजिर होने के लिए नोटिस दिया गया लेकिन दोनों ही ऐसा करने में नाकामयाब रहे।

यह भी पढ़ें

होली की शुभकामनाएं देकर क्यों ट्रोल हो गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ? यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट्स

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तेज तूफान..और टूट कर गिर गई 40 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, देखें VIDEO
तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?