होली की शुभकामनाएं देकर क्यों ट्रोल हो गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ? यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट्स

Published : Mar 08, 2023, 08:12 AM IST
Nawaz Sharif

सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने होली की शुभकामनाएं दी लेकिन ऐसी इमोजी लगाई कि सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। पाक के पूर्व पीएम के ट्वीट पर यूजर्स ने भी कमेंट दिया है। 

Nawaz Sharif. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर होली की शुभकामनाएं दी लेकिन उन्होंने जो इमोजी लगाई, उसकी वजह से ट्रोल हो गए। दरअसल, नवाज शरीफ ने हैप्पी होली तो कहा लेकिन दिवाली के दिए की इमोजी लगा दी। फिर क्या था इंटरनेट यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी और कहा कि दीया दिवाली का सिंबल है, होली का नहीं। वहीं एक यूजर ने कहा कि जनाब कम से कम दो त्योहारों का फर्क तो समझिए।

नवाज शरीफ को लाहौर हाईकोर्ट ने 2019 में इलाज कराने के लिए विदेश जाने के लिए 4 हफ्ते की इजाजत दी थी और वे 19 नवंबर 2019 को लंदन निकल गए लेकिन लौटकर वापस नहीं आए। इस वक्त उनके भाई शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। नवाज शरीफ ही नहीं पाकिस्तान के कई राजनीतिज्ञ त्योहारों पर शुभकामनाएं देते हैं और नवाज ने भी वही किया लेकिन दिवाली का दिया लगाने से वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

यूजर्स ने क्या रिएक्शन दिया

नवाज शरीफ के ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें होली और दिवाली का फर्क समझा दिया। एक यूजर ने लिखा कि दीपक या लैंप दीपावली सेलिब्रेशन का सिंबल है सर। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि होली रंगों का त्योहार है और यह बसंत ऋतु में आता है। वहीं दीवाली अक्टूबर या नवंबर में आती है। दीपावली अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है। जबकि होली इससे बिल्कुल अलग है।

एक ने तो दीपावली पर होली की शुभकामना दी थी

पाकिस्तान के एक और नेता ने इसी तरह की गलती 2021 में की थी। तब सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने दीपावली के मौके पर होली की शुभकामना दे डाली थी। तब भी पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था। बाद में उन्होंने वह ट्वीट डिलिट कर दिया था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम