
Pakistan Hindu students attacked for celebrating Holi: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं को त्योहार मनाने पर प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है। कराची विश्वविद्यालय में होली मना रहे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के करीब डेढ़ दर्जन छात्रों पर कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। कट्टरपंथी इस्लामी छात्र संगठन, हिंदू छात्रों के होली मनाने से नाराज थे। पाकिस्तान में दो दिनों में हुई यह दूसरी वारदात है। कराची विवि के एक अधिकारी ने छात्रों पर हुए हमले की पुष्टि की है।
सिंधी विभाग में हुआ छात्रों पर हमला
कराची विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि विवि के सिंधी विभाग में हिंदू और अन्य छात्र होली मना रहे थे। सभी एक दूसरे पर रंग फेंक रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में 15 से अधिक स्टूडेंट घायल हो गए। विवि प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि हम उस घटना की जांच कर रहे हैं जो हमारी नीतियों के बिल्कुल खिलाफ है।
अनाम छात्रा ने वीडियो किया पोस्ट
एक अनाम छात्रा ने अन्य छात्रों के साथ मास्क पहनकर पूरी घटना के बारे में बताते हुए वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है। छात्रा ने बताया कि इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) के कार्यकर्ता आए और हॉल में होली मना रहे छात्रों पर हमला किया। उन्होंने हममें से कुछ को पीटा। छात्रा ने बताया कि उन्होंने छात्राओं को भी परेशान किया और हमें वह जगह छोड़नी पड़ी। हम होली का त्योहार मनाने के लिए इकट्ठे हुए थे। मैं चाहती हूं कि सरकार और विश्वविद्यालय जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।
कराची में हिंदू छात्रों पर हमला सोमवार से पाकिस्तान में इस तरह की दूसरी घटना थी। पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गए जब आईजेटी कार्यकर्ताओं ने उन्हें परिसर में होली मनाने से कथित तौर पर रोक दिया। यह घटना सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में हुई, जब करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे। आईजेटी (पंजाब विश्वविद्यालय) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस घटना में उसके छात्रों की संलिप्तता से इनकार किया।
यह भी पढ़ें:
भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।