कराची विवि में होली मना रहे अल्पसंख्यक हिंदू स्टूडेंट्स पर हमला: कट्टरपंथी इस्लामी छात्र संगठन ने की मारपीट, कम से कम डेढ़ दर्जन घायल

पाकिस्तान में दो दिनों में हुई यह दूसरी वारदात है। कराची विवि के एक अधिकारी ने छात्रों पर हुए हमले की पुष्टि की है।

Pakistan Hindu students attacked for celebrating Holi: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं को त्योहार मनाने पर प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है। कराची विश्वविद्यालय में होली मना रहे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के करीब डेढ़ दर्जन छात्रों पर कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। कट्टरपंथी इस्लामी छात्र संगठन, हिंदू छात्रों के होली मनाने से नाराज थे। पाकिस्तान में दो दिनों में हुई यह दूसरी वारदात है। कराची विवि के एक अधिकारी ने छात्रों पर हुए हमले की पुष्टि की है।

सिंधी विभाग में हुआ छात्रों पर हमला

Latest Videos

कराची विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि विवि के सिंधी विभाग में हिंदू और अन्य छात्र होली मना रहे थे। सभी एक दूसरे पर रंग फेंक रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में 15 से अधिक स्टूडेंट घायल हो गए। विवि प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि हम उस घटना की जांच कर रहे हैं जो हमारी नीतियों के बिल्कुल खिलाफ है।

अनाम छात्रा ने वीडियो किया पोस्ट

एक अनाम छात्रा ने अन्य छात्रों के साथ मास्क पहनकर पूरी घटना के बारे में बताते हुए वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है। छात्रा ने बताया कि इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) के कार्यकर्ता आए और हॉल में होली मना रहे छात्रों पर हमला किया। उन्होंने हममें से कुछ को पीटा। छात्रा ने बताया कि उन्होंने छात्राओं को भी परेशान किया और हमें वह जगह छोड़नी पड़ी। हम होली का त्योहार मनाने के लिए इकट्ठे हुए थे। मैं चाहती हूं कि सरकार और विश्वविद्यालय जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।

कराची में हिंदू छात्रों पर हमला सोमवार से पाकिस्तान में इस तरह की दूसरी घटना थी। पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गए जब आईजेटी कार्यकर्ताओं ने उन्हें परिसर में होली मनाने से कथित तौर पर रोक दिया। यह घटना सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में हुई, जब करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे। आईजेटी (पंजाब विश्वविद्यालय) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस घटना में उसके छात्रों की संलिप्तता से इनकार किया।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक HC से मदल विरुपक्षप्पा को अंतरिम जमानत, MLA समर्थकों का कवरेज कर रहे सुवर्णा रिपोर्टर और कैमरामैन पर हमला

भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 : हो जाएं सावधान! सड़कों पर मंडरा रहा खतरा
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts