शादी में गर्मी से परेशान दुल्हन के लिए दोस्तों ने किया ऐसा जुगाड़, Viral Video ने मचाया धमाल

Published : May 27, 2023, 04:54 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 04:56 PM IST
wedding video viral

सार

शादी में गर्मी से परेशान दुल्हन के ऊपर ड्रोन उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लाखों की संख्या में लोगों ने इसे लाइक किया है। 

Wedding Viral Video: गर्मियों के सीजन में होने वाली शादियों में अक्सर लोगों को को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन शादियों में लोग सबसे ज्यादा चिपचिपाती हुई गर्मी के चलते परेशान रहते हैं। शादियों में लोग काफी सज-संवरकर जाते हैं लेकिन गर्मी के चलते उन्हें सभी चीजें बेकार लगती हैं। शादी में दूल्हा-दुल्हन भी गर्मी के चलते परेशान नजर आते हैं। शादियों में स्टेज पर कूलर, एसी की व्यवस्था ठीक से न हो तो दूल्हा-दुल्हन को घंटों वहां बैठने में परेशानी होने लगती है। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा लेकिन दुल्हन की खराब हालत देख जो जुगाड़ किया गया उसकी जमकर तारीफ हो रही है।

दुल्हन के ऊपर उड़ाया ड्रोन

दुल्हन को गर्मी से निजात दिलाने के लिए दोस्तों ने जो जुगाड़ लगाया उसे देख लोग हैरत में पड़ गए। लोगों ने हंसने के साथ ही उसकी जमकर तारीफ भी की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @whitebuds_photography पर साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गर्मी में दुल्हन काफी परेशान नजर आ रही है। यह शादी एक मैरिज हॉल में थी। लेकिन वहां एसी काम नहीं कर रहा था। दोस्तों ने वहां पर दुल्हन के ऊपर ड्रोन को उड़ा दिया। ड्रोन के पंखों की वजह से तेजी से दुल्हन को हवा लगी और उसने रिलेक्स महसूस किया। 

 

लाखों की संख्या में लोगों ने पसंद किया वीडियो

सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो को लाखों लोगों के द्वारा देखा गया है। हजारों की संख्या में लोगों ने इसे लाइक भी किया है। हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखकर इसे बेवकूफी करार दिया। एक यूजर ने लिखा कि इसके बाद फोटोग्राफर डबल पेमेंट लेगा। लेकिन कमेंट करने वाले ज्यादा लोग इस बात की तरीफ करते हुए ही नजर आए। लिखा गया कि इस तरह के मूवमेंट पर ऐसे दिमाग का इस्तेमाल करना काफी काबिल-ए-तारीफ है। लोगों के द्वारा इस वीडियो को आगे भी शेयर किया जा रहा है।

दही के साथ गुलाब जामुन! वायरल हुआ अनोखा कॉम्बिनेशन तो लोगों ने जमकर निकाली भड़ास, देखें Video

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

..तो बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, जानें क्या है तालिबान का नया प्लान?
इथियोपिया की संसद में हाथ जोड़कर क्या बोले PM Modi? गूंज उठीं तालियां