सार
सोशल मीडिया पर कई ऐसे फूड कॉम्बिनेशन वायरल होते हैं जिसको देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं। गुलाब जामुन के साथ दही का कॉम्बिनेशन सामने आने के बाद लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।
लखनऊ: खाने के अजीबो-गरीब कॉम्बिनेशन अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को काफी मायूस करते हैं। इंटरनेट ने कई ऐसे व्यंजनों को बढ़ावा दिया है जो पारंपरिक रूप से हटकर लोगों के सामने आए और उन्हें खूब पसंद किया गया। चाहे मेयोनीज के साथ बिरयानी हो या चॉकलेट स्प्रेड के साथ इंस्टेंट नूडल्स, स्ट्रॉबेरी पिज्जा हो या दाल चावल के साथ चिप्स। सोशल मीडिया पर इन अजब-गजब कॉम्बिनेशन को देखने के बाद लोग अक्सर सोचने पर मजबूर हो गए हैं। हालांकि अगर आप इन तमाम कॉम्बिनेशन को देखकर बोर हो चुके हैं तो आज हम आपको ऐसा अलग कॉम्बिनेशन बताने जा रहे हैं जो सच में आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। यह कॉम्बिनेशन है दही और गुलाब जामुन का, जिसने सोशल मीडिया पर इन दिनों तहलका मचाया हुआ है। लोग इसे देखकर अपना सिर पकड़ने को मजबूर हो गए हैं। जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बेजोड़ व्यंजन को साझा किया गया है उस वीडियो के कमेंट में लोग जमकर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं।
विक्रेता ने बताई अपने स्टॉल की सेकेंड फेमस डिश
आपने पहले कई बार गुलाब जामुन के साथ रबड़ी, रबड़ी जलेबी जैसी पसंदीदा चीजों को ट्राई किया होगा। लेकिन गुलाब जामुन के साथ दही परोसने के इस कॉम्बिनेशन ने इंटरनेट पर आने के बाद लोगों को काफी मायूस किया है। फूड ब्लॉगर गौरव वासन के द्वारा इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा किया गया है। जिसमें एक स्टॉल विक्रेता गुलाब जामुन को दही के साथ परोसता हुआ नजर आता है। दुकानदार बताता है कि 'स्पेशल दही और जामुन का कॉम्बिनेशन है। यह हमारे यहां की सेकेंड फेमस डिश है।'
कमेंट में लोगों ने जमकर दी अपनी राय
वीडियो में बताया जाता है कि दही और गुलाब जामुन की इस डिश की कीमत 50 रुपए है। बताया जा रहा है कि इस डिश को ट्राई कर आप इसके दिवाने हो जाएंगे। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर रोहित के द्वारा लिखा गया कि 'मेरे दोस्त ने कुछ दिन पहले चाऊमीन में दही डालकर खाया था। सच में घोर कलयुग चल रहा है।' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में वनीला आईसक्रीम के पराठा ट्राई करने की सलाह दे डाली। एक अन्य शख्स ने इसमें मिर्च भी रखने की सलाह दे डाली। राम मिश्रा नाम के शख्स ने लिखा कि, 'थोड़ा सेव, पीनट्स और फ्रूट मिक्स भी डाल देते तो डिश पूरी हो जाती।'