कैलिफ़ोर्निया में गैंगवार: भारत के मोस्ट वांटेड ड्रग स्मगलर को सरेआम मार गिराया

Published : Dec 24, 2024, 03:45 PM IST
firing

सार

कैलिफ़ोर्निया में गैंगवार में भारत के मोस्ट वांटेड ड्रग्स तस्कर सुनील यादव की हत्या। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, अंकित भादू की हत्या का बदला बताया।

India's Most Wanted killed in California: कुख्यात ड्रग्स तस्कर सुनील यादव अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित स्टॉकटन शहर में गैंगवार में मारा गया। सुनील यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मार गिराया है। राजस्थान समेत कई राज्यों में वांटेड सुनील यादव को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। पाकिस्तान के रास्ते भारत में ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क खड़ा करने वाले कुख्यात सुनील यादव का नाम कुछ साल पहले 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप से जुड़ा था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली

कैलिफोर्निया में गैंगवार में मारे गए सुनील यादव की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। गोदारा ने हत्या कराने का दावा करते हुए कहा: सुनील यादव ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे भाई अंकित भादू को एनकाउंटर में मरवाया था। हमने उसका बदला ले लिया। गोदारा ने यह भी आरोप लगाया कि यादव अमेरिका में उसके भाइयों की जानकारी साझा कर रहा था।

नकली पासपोर्ट पर देश छोड़ भाग गया था सुनील

सिक्योरिटी एजेंसीज की मानें तो गैंगेस्टर सुनील यादव दो साल पहले नकली पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर भाग गया था। वह 'राहुल' नाम के नकली आईडेंटिटी से अमेरिका भाग गया था। सुनील मूल रूप से पंजाब के फजिल्का जिला के अबोहर का रहने वाला था। पूर्व में वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ही जुड़ा था। वह बिश्नोई और रोहित गोदारा का करीबी माना जाता था। लेकिन गैंगेस्टर अंकित भादू की हत्या के बाद वह बिश्नोई गैंग का दुश्मन बन गया।

दुबई में भी काफी समय बिताया

सुनील यादव ने दुबई में भी समय बिताया था। राजस्थान पुलिस, दुबई प्रशासन के साथ मिलकर वहां से उसे गिरफ्तार कर भारत लाई थी। वह राजस्थान के गंगानगर जिले में एक जौहरी पंकज सोनी की हत्याकांड में वांटेड था। इसी मामले में राजस्थान पुलिस ने अरेस्ट किया था। लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद से वह फरार था।

यह भी पढ़ें:

शेख हसीना प्रत्यर्पण मामला: बांग्लादेश के डिप्लोमैटिक नोट पर MEA बोला- नो कमेंट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?