नशे में धुत पिता की लापरवाही, बच्ची की खिड़की से गिरकर SHOCKING मौत

इस दौरान, शाओ ने बच्ची के रोने को शांत करने के लिए उसे गोद में उठाया और फ्लैट की खिड़की के पास ले गया और उसे हिलाने लगा।

नशे में धुत होकर घर लौटे एक पिता की गोद से खेलते समय एक बच्ची गलती से गिरकर मर गई। चीन में हुई इस घटना में मात्र छह महीने की बच्ची की मौत हो गई। नशे में धुत पिता बच्ची को गोद में लेकर हिला रहा था, तभी गलती से बच्ची खिड़की से गिर गई। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पश्चिमी चीन के झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में हुई इस घटना में मृतक बच्ची के पिता शाओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने उसे हत्या का दोषी पाया है।

Latest Videos

नशे में धुत होकर घर लौटा शाओ सोफे पर आराम कर रहा था, तभी छह महीने की बच्ची उसके पास लेटकर रोने लगी। इस दौरान बच्ची की मां हुआंग रसोई में काम कर रही थी। बच्ची के रोने पर शाओ का ध्यान न देने पर हुआंग को गुस्सा आया। दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। 

इस दौरान, शाओ ने बच्ची के रोने को शांत करने के लिए उसे गोद में उठाया और फ्लैट की खिड़की के पास ले गया और उसे हिलाने लगा। इसी दौरान गलती से बच्ची खुली खिड़की से गिर गई। 

शाओ और हुआंग तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भावुक शाओ ने कहा कि उसकी बेटी उसके हाथ से फिसल गई। हुआंग ने कहा कि शाओ शराब पीता था, लेकिन उसे बच्ची से बहुत प्यार था और वह हर दिन उसका ख्याल रखता था। उसने यह भी कहा कि जिस दिन हादसा हुआ, शाओ बच्ची के लिए एक खिलौना भी लाया था। अदालत ने शाओ को चार साल की जेल की सजा सुनाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts